PHOTOS

Wednesday, May 22, 2013

थम गए 108 के पहिए


जयपुर, 22 मई।प्रदेश में आपातकालीन सेवाएं मुहैया करवा रहीं 108 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।वेतन नहीं मिलने और अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है।
राजधानी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सेवाएं दे रहीं करीब 32 एम्बुलेंस झालाना स्थित कम्पनी के मुख्यालय पर खड़ी कर दी गई हैं। इससे आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है।

सूत्रों का कहना है कि 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन कर रही कंपनी ने पिछली 7 मई से काम करना बंद कर दिया है। कंपनी के कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है।
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें प्रशासन से यह आश्वासन मिला था कि 108 सेवा का संचालन प्रशासन करेगा और उनका वेतन भी जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जिसके चलते आज कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और आपातकालीन सेवा ठप कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment