बीकानेर,
3 मई। राजस्थान राज्यक्रीडा परिषद, जयपुर एवं क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, बीकानेर द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर डॉ. करणीसिंह स्टेडियम बीकानेर में किया जा रहा है। इस शिविर में 19 खेलों में ट्रेंड कोचों द्वारा 12 से 17 वर्ष की आयु के बालक बालिकाओं को (शारीरिक) फिजिकल फिटनस तथा व्यायाम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेंड किया जा रहा हैं।
जिला खेल अधिकारी जे.एस.बुटर ने बताया कि शिविर में तीन सौ प्रशिक्षणार्थी हिस्सा ले रहे है। यह शिविर प्रातः 6ः00 से 8ः00 तथा सांय 4ः30 से 5ः00 बजे तक खिलाडियों को खेलों की जानकारी व नियमों की सैद्धान्तिक जानकारी दी जाती है व सांय 5ः00 से 7ः00 बजे तक सम्बन्धित खेलों के स्किल एवं दक्षता के
गुण सिखाये जाते है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान एवं उत्कृष्ट खिलाडी का चयन कर उसको वर्ष भर के लिए तेैयार करना, इसी उद्देश्य के अन्तर्गत खिलाड़ियों को फिटनस का कार्य करते हुए खिलाड़ी कसरत करते हुए रूची ले रहे है। -------- बीकानेर, 3 मई।
जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2013-14 में शिक्षित बेरोजगार युवाओं
के लिए जून माह में दो माह का विद्युत उपकरणों की मरम्मत का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला उद्योग के महाप्रबंधक ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार, नियोजन प्राप्त करने के उद्देश्य से स्किल्ड बेस्ड तकनीकी का यह प्रशिक्षण विद्युत उपकरणों की मरम्मत के लिए होगा।
प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं व तकनीकी प्रशिक्षण संस्थाओं से 31 मई तक आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। प्रशिक्षण
संस्था के चयन के लिए यह आवश्यक है कि संस्था तीन वर्ष पूर्व सोसायटी एक्ट में पंजीकृत हो, प्रशिक्षण क्षेत्रा में अनुभव रखती हो तथा संस्था के पास प्रशिक्षण देने के लिए पर्याप्त संसाधन, आधारभूत सुविधा उपलब्ध हो। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विद्युत उपकरणों की मरम्मत प्रशिक्षण देने वाली संस्था को उद्योग विभाग,
निर्धारित मापदण्डों के अनुसार व्यय का पुनर्भरण किया जावेगा। ---------
बीकानेर, 3 मई। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के जन्म दिन पर शुक्रवार को जयपुर स्थित उनके राजकीय निवास पर पूर्व पार्षद श्याम तंवर सहित लक्ष्मण कड़वासरा, गजेन्द्र सांखला, सुनील अग्रवाल व विमल भाटी ने सूत की माला पहना कर शुभकामनाएं दी। पूर्व पार्षद श्याम तंवर ने मुख्यमंत्राी से कहा कि नई पेंशन योजना से गरीब तबके के लोगों को सीधा फायदा हो रहा है। शहरी मुख्यमंत्राी बी.पी.एल. आवास, मुख्यमंत्राी ग्रामीण आवास से लोगों के घर के सपने सच हुए है। सरकार की इन जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के परिणाम आने वाले कल में सकारात्मक होंगे। ------ बीकानेर 3 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 6 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे कलक्टर सभागार में होगी।
No comments:
Post a Comment