बीकानेर, 22 मई। पेंशन महा अभियान के तहत बुधवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी के सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया गया। इसी स्थान पर गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर प्रभारी व नगर निगम आयुक्त अशोक सैंगवा ने बताया कि वृद्धावस्था, विधवा, तलाकशुदा व निशक्तजनों ने आवेदन किए। प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्रा लोगों को पेंशन स्वीकृत की जाएगी। शिविर में पार्षद मोहन पूनिया, ताराचंद किलानिया, साकेत शर्मा, विनोद धवल, पेटर नवाब व रमेश कुमार धवल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
..................................................................................................................................
बीकानेर,
22 मई । राज्य सरकार ने हाल ही में ई.डी.एल.में जोड़ी गई नई दवाओं की सूची में कुछ नई दवाएं जोड़ी र्है। राज्य सरकार ने नॉरमल ह्यूमन इमूनोग्लोबूलिन एवं सुरफेकेंट सोल्यूसन रोगी को संबंधित मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पश्चात ही एडमिनेस्टर किया जाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश प्रदान किए गए है ।
पी.बी.एम. अस्पताल के अधीक्षक डॉ.सतीश कच्छावा ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना में अब केवल इंसुलिन इंजेक्शन ही ओ.पी.डी., दवा वितरण केन्द्र .से दिया जाएगा। अन्य सभी इन्जेक्शन, इन्जेक्शन रूम, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, वार्ड तथा इमरजेन्सी कक्ष को सब स्टोर से सीधे ही जारी किए जाएंगे तथा संबंधित नर्सिंग स्टॉफ द्वारा लगवाने, इनका रिकार्ड संधारित करने तथा इनडोर मरीज अथवा उनके परिचारक द्वारा दवा वितरण केन्द्र . से आई.वी.फलूड, इजन्ेक्शन, आई.वी. सेट आदि देवाएं दवा वितरण केेन्द्र . आई.पी.डी. से मरीज व परिचारकों से न मंगवाकर संबंधित नर्सिंग स्टॉफ ही उन्हें सब स्टोर से प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रेडियोलॉजी की विभिन्न जांचों में प्रयोग आने वाली कॉन्ट्रासट डाइज एवं अन्य इंजेक्शन भी मरीज को रेडियोलोजी विभाग में लगाया जाएगा तथा इनके उपयोग का समस्त रिकार्ड भी वहीं संधारित किया जाएगा। इनका भी रिकार्ड संधारित किया जाएगा। इस संबंध में बैठक भी आयोजित की गई जिसमें उप अधीक्षक तथा मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा वितरण योजना के नोडल अधिकारी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक आदि मौजूद थे।
----- बीकानेर, 22 मई। जिले में हाथ करघा बुनकरों एवं सहकारी समितियों को उनके द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट हाथ करघा उत्पादों को वर्ष्ज्ञ 2013-14 के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। चयनित हाथकरघा बुनकरों व सहकारी समितियों को स्वतंत्राता दिवस समारोह 15 अगस्त को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र
महाप्रबंधक आर.के.सेठिया ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए, द्वितीय 3100, तृतीय 2100 तथा चतुर्थ 1100 रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
जिले के इच्छुक एवं पात्रा हाथ करघा बुनकर एवं हाथ करघा सहकारी समितियां 30 जून तक जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकेंगे।
’----
बीकानेर, 22 मई। अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में 30 मई को शाम चार बजे कलक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
-----
--------
No comments:
Post a Comment