बीकानेर,
22 मई। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने बुधवार को लूणकरनसर की नई धान मण्डी के पास ’मरूधर एग्रोटेक’ का लोकार्पण किया और प्रतिष्ठान में विक्रय किए जाने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी ली।
मरूधर एग्रोटेक के मालिक देवी लाल गोदारा ने बताया कि खेती-बाड़ी में उपयोग में लिए जाने वाले विभिन्न कृषि यंत्रा स्थानीय स्तर पर उलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। प्रतिष्ठान में ड्रीप सिंचाई,सौर ऊर्जा संयत्रा,फिनोलेक्स ड्रीप सिस्टम,सी.आर.आई.पम्प,गंगा फव्वारा सिस्टम आदि विक्रय के लिए उपलब्ध है। नर्मदा कम्पनी के गणपत राम शर्मा ने इन उत्पादों की विशेषताओं के बारे मंे जानकारी दी।
इस अवसर पर उप प्रधान पतराम गोदारा,जिला परिषद सदस्य किशन लाल गोदारा,उपखण्ड अधिकारी बीरबल सिंह,वृताधिकारी पुलिस प्रहलाद सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-----
बीकानेर,22
मई। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरनसर के ग्राम पंचायत भवन में विशेष पेंशन महा अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया और पंेशन के लिए पहुंचेंगे ग्रामीणों से बातचीत की।
गृह राज्यमंत्राी ने बुधवार को ग्राम पंचायत भवन में पेंशन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विकास अधिकारी अमित चौधरी से फीड बैक लिया और निर्देश दिए कि कोई भी पात्रा व्यक्ति पंेशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से भी कहा कि ग्राम पंचायत में पात्रा लोगों को चिन्हित करते हुए इस योजना का लाभ दिलाएं। राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य म वृद्धजनों,विधवाओं,परित्यताओं,बौने,निःशतजनों को पेशन स्वीकृत करते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिले। उनका मान सम्मान हो। विकास अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि शिविर में 700 लोगों के पंेशन आवेदन स्वीकृत किए गए।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने लूणकरनसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे महिला चिकित्सक की आवश्यकता जताई। सरपंच पृथ्वी राज,उप प्रधान पतराम गोदारा,जिला परिषद सदस्य किशन लाल गोदारा एवं पंचायत राज जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
-----
बीकानेर,
22 मई । मुक्ति संस्था के तत्वावधान में समाज सेविका स्व. सरला देवी शर्मा की स्मृति में शनिवार को महिला सम्मान समारोह आयोजित होगा।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नमामी शंकर आचार्य ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पाँच (05) महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा । आचार्य के अनुसार चार स्थानीय एवं एक राज्य स्तरीय सम्मान के तहत पोकरण की पूर्व प्रधान श्रीमती सुनीता भाटी एवं स्थानीय चिकित्सक डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास , शिक्षाविद् डॉ. शालिनी मूलचंदानी , चित्राकार श्रीमती सुलोचना गोठवाल एवं साहित्यकार श्रीमती मनीषा आर्य सोनी को सरला देवी सम्मान अर्पित किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट महेन्द्र जैन ने बताया कि शनिवार 25 मई को सांयः 05ः30 बजे स्थानीय टाऊन हॉल
में एक भव्य समारोह में यह सम्मान समारोह आयोजित होगा ।
----
बीकानेर,22
मई। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर महापौर भवानीशंकर शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की हैं।
महापौर
ने बुधवार को केन्द्र में यूपीए सरकार के नौ साल पुरे होने पर खुशी जताते हुए ने बताया की विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के विकास को श्रेष्ठ आयाम प्रदान करने वाली यूपीए सरकार ने जहंा भारत के सभी वर्गो के कल्याण हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रारम्भ कर उनका लाभ आम आदमी तक पहुंचाया है वहीं बिजली, पेयजल और प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिएि सतत् सक्रिय प्रयास कर भारत के विकास को नई दिशा प्रदान की हैं।
महापौर
शर्मा ने बताया की यूपीए सरकार के कुशल नेतृत्व के सहयोग स्वरूप मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में भी अन्न सुरक्षा योजना, अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी, जननी शिशु सुरक्षा योजना, ग्रामीण एवं शहरी बी.पी.एल. आवास योजना, बी.पी.एल. जीवन रक्षा कोष योजना, निःशुल्क दवा योजना के साथ साथ लोक सेवाओं के प्रदान करने की गंारटी अधिनियम और सूचना का अधिकार आदि योजनाओं को साकार करते हुए राजस्थान ने भी विकास का नवीन आयाम प्राप्त किया हैं। उन्होंने ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग एवं मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के प्रयासों का ही सुपरिणाम है कि राजस्थान में रिफाइनरी स्थापित करने का ऐतिहासिक कार्य हुआ हैं। यूपीए सरकार द्वारा आमजन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के प्रयासों के क्रियान्वयन के फलस्वरूप आज भारत शिक्षा, रोजगार क्षेत्रा में नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए सक्षम भारत बन पाया है।
No comments:
Post a Comment