बीकानेर,
21 मई। संभागीय आयुक्त आनंद कुमार ने कहा है कि पाक विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं सुलभ करवाने, उनकी नागरिकता सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संभाग के सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा 20 व 21 जून को पूगल तथा 22 व 23 जून को बज्जू में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
संभागीय आयुक्त मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में पाक विस्थापितों की समस्याओं के संबंध में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गोविंद गुप्ता, संभाग के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारी तथा पाक विस्थापितों के संगठन के अध्यक्ष हिन्दूमल सोढ़ा व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिन पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता नहीं मिली है, उनको नागरिकता देने के लिए शिविर में आवेदन प्राप्त कर, सक्षम अधिकारियों से सत्यापन करवाने के बाद उन्हें नागरिकता प्रदान करने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। पाक विस्थापित संभाग में किन स्थानों पर ं रह रहा है, उनको सूचीबद्ध करने के कार्य में पाक विस्थापित संगठन के पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें। बुनियादी सुविधाओं व अन्य किसी कारण से पाक विस्थापितों को कोई कठिनाई महसूस हो रही है तो वे संबंधित विभाग के प्रशासनिक अधिकारी को अवगत करवावें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि पाक विस्थापितों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग शिविर आयोजित करें। उरमूल व अन्य सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से कशीदाकारी व अन्य प्रशिक्षण के दायरे को व्यापक स्तर पर करें तथा जहां आवश्यकता हो उन स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाए। उन्होंने संभाग के कलक्टरों से कहा कि किसी प्रकरण पर राज्य सरकार अनुसार कोई सुविधा तथा स्वीकृति वांछनीय होने पर उनके प्रकरण बनाकर भिजवावें। कलक्टर अपने स्तर पर भी पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय पर बैठक आयोजित करें।
कुमार ने कहा कि पाक विस्थापितों के भूमि आवंटन नहीं होने के प्रकरण के लिए उप निवेशन विभाग पूर्व प्रार्प्त आवेदनों दो माह में जांच करवावे। आवंटित कृषि भूमि तथा रिहायशी भूमि के संबंध में कोई समस्या होने पर उन्हें चिन्हित कर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिले के दंतौर व बल्लर इलाकें में रहने वाले पाक विस्थापितों के राशन कार्ड बनवाने का कार्य जून तक पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में बीकानेर की जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि उरमूल, आर.सी.टी.और रंगसूत्रा के माध्यम से से पाक विस्थापित महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के संबंध में आयोजित शिविर, जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने पाक विस्थपितों का संगठन के पदाधिकारियों से स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं की सूची बनाकर देने तथा स्वरोजगार के लिए जरूरतमंदों के गांव का चयन कर प्रशासन को देने का सुझाव दिया।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नत्थूराम ने बताया कि बीकानेर में 408 पाक नागरिकों को 2004 तक भारतीय नागरिकता दी जा चुकी है। एक सौ छब्बीस पाक नागरिकों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने के कारण नागरिकता नहीं दी गई। श्री गंगानगर में 2084, , हनुमानगढ़ में 45 पाक विस्थापितों को नागरिकता दी जा चुकी है। चूरू जिले में र्कोइ भी पाक विस्थापित निवासरत नही है।
पाक विस्थापित के संगठन के अध्यक्ष हिन्दूमल सोढ़ा ने वंचित पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रदान करने, उनको मूल निवास, जाति प्रमाण पत्रा, राशन कार्ड, बी.पी.एल. कार्ड व अन्य सुविधाएं सुलभ करवाने का पक्ष रखा।
No comments:
Post a Comment