PHOTOS

Tuesday, May 7, 2013

वृद्धावस्था पेंशन के सोमवार व मंगलवार को 536 आवेदन


बीकानेर, 7 मई। विशेष पेंशन महा अभियान के तहत गंगाशहर के नगर निगम के कार्यालय में आयोजित शिविर में तीन वार्डों के वृद्धावस्था पेंशन के सोमवार मंगलवार को 536 आवेदन पत्रा प्राप्त हुए।
            नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 19 में वृद्धावस्था पेंशन के 233, विधवा तलाकशुदा के 46 विशेष योग्यजन के 07, वार्ड संख्या 20 में वृद्धावस्था के 225, विधवा तलाक शुदा के 52 विशेष योग्यजनों के 22, वार्ड संख्या 21 में वृद्धजन पेंशन के 78, विधवा तलाकशुदा के 23 विशेष योग्यजनो के 22 आवेदन प्राप्त किए गए।  गंगाशहर के नगर निगम के उप कार्यालय में बुधवार शुक्रवार वार्ड संख्या 22,23 24 का तथा 10 11 मई को वार्ड संख्या 25,26 27 का शिविर आयोजित किया जाएगा।

बीकानेर, 7 मई।  जिले की छह पंचायत समिति और  चार नगर निकाय क्षेत्रों में 20 अप्रेल से चल रहे विशेष पेंशन महाअभियान के तहत 6 अप्रेल  सोमवार तक आयोजित 136 शिविरों के माध्यम से 30 हजार 10 व्यक्तियों को विभिन्न योजनाआ में पेंशन स्वीकृत की जा चुकी है।

            जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राज्य वृद्धावस्था पेंशन में प्राप्त 28 हजार 936 आवेदन पत्रों में से 27 हजार 204 पात्रा व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृत की गई इनमें 652 आवेदन निरस्त किए गए। आवश्यक दस्तावेज अन्य कारणों से निरस्त किए गए आवेदक अपनी अपील संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी उप खंड अधिकारी को तथा शहरी अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन अभियान के प्रभारी, नगर निगम आयुक्त को कर सकेंगे। वृद्धजनों के एक हजार 82 आवेदन भी दस्तावेज अन्य कारणों से पेंशन स्वीकृति के लिए लम्बित रखे गए है। लम्बित आवेदनों पर कमेटी निर्णय करेगी।
            जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में  विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता पेंशन योजना में जिले में कुल एक हजार 443 आवेदन  प्राप्त हुए जिनमें एक हजार 188 महिलाओं को पेंशन के लाभ से जोड़ा गया तथा 250 आवेदनों में त्राुटियों के कारण स्वीकृति से लम्बित रखा गया। इन आवेदनों पर भी जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तर पर गठित कमेटी विचार कर निर्णय करेगी। 
             जिला कलक्टर ने बताया कि 136 शिविरों के माध्मम से विशेष योग्यजन पेंशन योजना में 53 पात्रा व्यक्तियों के आवेदन स्वीकृत किए गए, 46आवेदन लम्बित रखे गए है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही होनी है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में प्राप्त 110 आवेदनों कोइंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन में 4 तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन के प्राप्त 2 आवेदनों को मौके पर पेंशन स्वीकृति के आदेश दिए गए। .
            परित्यक्ता पेंशन में छूट-डोगरा ने बताया कि राज्य सरकार ने पेंशन महा अभियान के माध्यम से                                        अधिकाधिक महिलाओं को लाभान्वित करने की मंशा से पुराने परित्यक्ता पेंशन नियमों में स्थिलताएं प्रदन की है। उन्होंने बताया कि नए नियमों के तहत नगर निकाय क्षेत्रा में नगर निगम, नगर परिषद नगर पालिका क्षेत्रा में रहने वाली परित्यक्ता महिलाओं को अब वार्ड पार्षद से यह प्रमाण पत्रा लेना होगा कि वह पिछले तीन वर्षों से अपने पति से पृथक रह रही है। इसी तरह पंचायत समिति क्षेत्रा में रहने वाली महिलाओं को अपने क्षेत्रा के सरपंच वार्ड पंच से 3 वर्ष से पति से अलग रहने का प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने पर परित्यक्ता पेंशन प्रारंभ कर दी जाएगी।           
            आवेदन निरस्त से पूर्व अपील होगी- डोगरा ने बताया कि महा अभियान  के तहत पेंशन आवेदनों को स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा आवेदन निरस्त नहीं कर सकते है। नये नियमों में संबंधित अधिकारी को सम्पूर्ण दस्तावेजों में पाई कमियों को सूचना पट्ट पर अंकित करना होगा इसके बाद जिला कलक्टर द्वारा प्रकरण की सुनवाई अपने स्तर पर की जाएगी यह सुनवाई प्रकरण को सूचना पट्ट पर चस्पा करने के दो माह के भीतर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रकरण के निस्तारण से आवेदक संतुष्ट नहीं होता है तो पूरे प्रकरण को राज्य सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कलक्टर द्वारा पररित आदेश की गुणावगुण के आधार पर पुनर्विलोकित किया जा सकेगा। इस सम्पूर्ण व्यवस्ािा के पीछे राज्य सरकार की मंशा हर पात्रा व्यक्ति को पेंशन के लाभ से जोड़ना है।                                                        वार्षिक सत्यापन- ग्रामीण क्षेत्रा में रहने वाले पेंशनरों का प्रत्येक वर्ष मार्च में ग्राम सचिवालय व्यवस्था के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में सरपंच एवं पटवारी पंचायतवार, ग्रामवार भौतिक सत्यापन हस्ताक्षरयुक्त जीवन प्रमरण पत्रा सूची के रूप में तैयार कर विकास अधिकारी के माध्मम से संबंधित कोषाधिकारी, उप कोषाधिकारी को भिजवाएंगे। पेंशन उसके निवास क्षेत्रा के पटवारी और सरपंच द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित जीवन प्रमाण पत्रा या राज पत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित जीवन प्रमाण पत्रा भी प्रस्तुत कर करना होगा।
                                                            ----
बीकानेर 7 मई। ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में 9 मई को सुबह साढ़े ग्यारह बजे आयोजित की जाएगी।
                                                            -----
बीकानेर, 7 मई। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक जिला कलक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में 20 मई को मध्यान्ह तीन बजे आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment