नन्दकिशोर पुरोहित ने ब्ठैम् परीक्षा - 2013 कक्षा 10 ब्ळच्। -10 ग्रेड । 1से उत्तीर्ण की हैं। यह उपलब्धि नन्दकिशोर ने 14 वर्ष की उम्र में हासिल की है। नन्दकिशोर बाफना स्कूल के विद्यार्थी हैं, बचपन से ही शिक्षा के प्रति इनका रूझान अग्रणीय रहा हैं
जिनका नतीजा ब्ठैम् परीक्षा - 2013 में इनके परिवार को देखने मिला हैं । नन्दकिशोर अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी विख्यात् कर्मकाण्ड भास्कर एवं वेदज्ञ पण्डित नथमल जी पुरोहित के आशीर्वाद एवं अध्यापकगणांे के प्रभावपूण शिक्षण को देते हैं। इस शुभ अवसर पर पुरोहित के परिवार में बधाईयां देने वालो का तांता लगा रहा , परिवार का हर सदस्य नन्दकिशोर को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता रहा ।
पुरोहित के ताऊजी गिरधर पुरोहित ने बताया कि नन्दकिशोर ने यह उपलब्धि पाकर परिवार को ही नही, बल्कि समुचे बीकानेर को गौरवान्वित किया है। इस खुशी के मौके पर गिरीराज, गोपाल, श्री घनश्याम चूरा, चन्द्रशेखर, अंजना,संगीता,राजूदेवी सुरामहाराज, श्याम सुन्दर आदि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
No comments:
Post a Comment