बीकानेर,15
जुलाई। निर्मल भारत अभियान
के तहत अब
विद्यालयों के छात्रा-छात्राअंांे ने भी
अपने गांवों में
खुले में शौच
नहीं जाने देने और
दल बना कर
खुले में शौच
जाने वालों को
रोकने का संकल्प
लिया है। जिला स्वच्छता
मिशन का राज्य
सन्दर्भ दल सभाआंे
द्वारा विद्यालयों में दी
गई जानकारी का
विद्यार्थियों पर गहरा
असर हुआ है।
नौरंगदेसर स्थित माध्यमिक विद्यालय
के छात्रा-छात्राओं
ने शनिवार से
ही अपने गांव
में बाहर शौच
जाने वाले लोगांे
की सूची बना
कर उन्हंे घर-घर जाकर
समझाना और शौचालय
निर्माण के लिए
प्रेरित करना शुरू
कर दिया है।
शुक्रवार को जिला
समन्वयक महेन्द्र सिंह शेखावत
सहित सन्दर्भ दल
सदस्यों ने नौरंगदेसर
स्थित सभी विद्यालयांे
में छात्रा-छात्राओं
से इस बाबत
विस्तृत जानकारियां दी थीं,जिसके बाद छात्रा-छात्राओं ने अलग-अलग दल
बना कर गांव
में शौचालय विहीन
परिवारो के यहां
जाकर शौचालय निर्माण
एवं इनके उपयोग
के प्रति
जानकारी देना शुरू
कर दिया।
माध्यमिक
वि़द्यालय नौरंगदेसर के प्रभारी
नन्द लाल ढाका
एवं अध्यापिका मंजू
कच्छावा के नेतृत्व
में विद्यार्थियो ने
घरो में जाकर
समझाइश करने खुले
में शौच जाने
वालांे को रोकने
का काम प्रारंभ
कर दिया। आठवीं से दसवीं
तक के छात्रा
अरजनराम, रामनिवास,रामचन्द्र,नन्दलाल,गोविन्द,हनुमान,रामकिशन,मोटा राम,बजरंग,एवं काशीराम
तथा छात्राओं में
सोनु,किरण,आरती,सुगन,पूजा,सरस्वती,कांता,यशोदा,महेन्द्रा, सीमा व
दीया आदि सहित
अनेक विद्यार्थियो ने
गांव को खुले
में शौच मुक्त
करने का निर्णय
लिया है। इसी प्रकार
राणीसर,तेजरासर,गुसाईसर,नापासर,मुडंसर,कोलायत,झझू,हदां सहित
अनेक गांवो में
विद्यार्थी दे रहे
हैं। अपने
अध्यापकांे के मार्गदर्शन
में खुले में
शौच मुक्ति के
कार्य को अहम
मान कर इसमें
भागीदारी तय कर
रही है। राज्य सन्दर्भ दल
सदस्य पवन पंचारिया
, अवद्येश शर्मा, रविकांन्त,पूनम,गगन,कविता
जैन, रचना,मुकेश
औझा,ललित शर्मा
सहित सभी प्रभारियो
ने विद्यालयो के
छात्रा-छात्राओ की स्वच्छता
संसद को बाबत
सक्रिय बना दिया
हैं। जिला समन्वयक
ने बताया कि
आगामी 10 एवं 11 अगस्त को
होने वाले निर्मल
ग्राम भौतिक सत्यापन
के मध्य नजर
वि़द्यालयों के विद्यार्थियों
का योगदान बहुमूल्य
है।
बीकानेर,
15 जुलाई। यातायात (स्वतंत्रा प्रभार)
एवं गृह राज्यमंत्राी
वीरेन्द्र बेनीवाल सोमवार को
जयपुर से प्रस्थान
कर रात को
बीकानेर पहुंचेंगे। बेनीवाल मंगलवार
को स्थानीय कार्यक्रमों
में हिस्सा लेंगे
तथा शाम
साढ़े पांच बजे
मेडिकल तथा इंजीनियरिंग
परीक्षाओं में चयनितों
के सम्मान में
आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा
लेंगे।
-----
बीकानेर,
15 जुलाई। जिला स्तरीय
सतर्कता समिति की बैठक
26 जुलाई को मध्यान्ह
साढे बारह बजे
कलक्टर कार्यालय के सभागार
में आयोजित की
जाएगी।
---
बीकानेर,
15 जुलाई। लक्षित सार्वजनिक वितरण
प्रणाली के तहत
जिला रसद अधिकारी
बीकानेर के क्षेत्राधिकार
में ए.पी.एल.परिवारों
के लिए माह
जुलाई 13 के लिए
2051 मीट्रिक टन ए.पी.एल.
नियमित व अतिरिक्त
गेहूें का आवंटन
किया गया है।
ए.पी.एल.परिवारों के लिए
फोर्टी फाइड आटा
उपलब्ध कराने की दृष्टि
से राजस्थान राज्य
खाद्य एवं आपूर्ति
निगम जयपुर के
प्रस्तावानुसार ए.पी.एल. नियमित
व अतिरिक्त गेहूं
का उप आवंटन
निगम द्वारा रोलर
फ्लोर मिल व
आटा मिलों को
किया गया है।
जिला रसद
अधिकारी ने बताया
कि 10किलोग्राम आटा
प्रति राशन कार्ड
निर्धारित मानक की
नीले रंग की
प्रिंटेंड थैली (,10 किलोग्राम के
पैकेट) में उपभोक्ता
भंडार उचित मूल्य
की दुकानों पर
ए.पी.एल.श्रेणी के राशन
कार्डों पर वितरित
किया जाएगा।
------
---- बीकानेर, 15 जुलाई। बोर्डर
होम गार्ड्स बीकानेर
की ओर से
17 से 21 जुलाई तक की
जाने वाली भर्ती
को स्थगित कर
दिया गया है।
बटालियन के कमान्डेंट
गजेन्द्र सिंह ने
बताया कि निर्धारित
तिथियों को 30 बोर्डर होमगार्डस
की भर्ती की
जानी थी लेकिन
इस गण की
कंपनियों के कंपनी
कमाण्डर, पी.सी.
एवं मुख्य आरक्षियों
को पश्चिम बंगाल
पंचायत चुनाव ड्यूटी में
नियोजित होने के
कारण कंपनियों के
नियंत्राण स्टॉफ कम होने
के कारण एवं
अपरिहार्य कारणों से उक्त
तिथियों को आयोजित
होने वाली भर्ती
आगामी आदेश की
तिथि तक स्थगित
की है। यह
भर्ती स्थगित की
सूचना छतरगढ़, पूगल,
बज्जू, दियातरा, घड़साना व
अनूपगढ़ को भी
दी गई है।
-------
No comments:
Post a Comment