PHOTOS

Thursday, July 18, 2013

बेनीवाल 19 को बीकानेर में

बीकानेर,18 जुलाई। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल 19 जुलाई को सुबह रेल से बीकानेर पहुंचेंगे और ग्रामीण क्षेत्रा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
            गृह राज्यमंत्राी सुबह 8 बजे यहंा से प्रस्थान कर बम्बलू,खारड़ा,कतरियासर,मोलानिया,3 बीएम,बंधा,417 आर.डी.,जगदेवाला में नवक्रमोन्नत विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।  वे अपरान्ह 315 बजे किस्तुरिया में किस्तुरिया-हापासर सड़क तथा रेलवे अण्डर ब्रिज शिलान्यास कार्यक्रम में और सांय 400 बजे मेहराणा प्याऊ में मेहराणा-उत्तमदेसर सम्पर्क सड़क तथा रेलवे अण्डरब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बीकानेर पहंुचेंगे
            बेनीवाल 20 जुलाई को सुबह 800 बजे यहां से प्रस्थान कर,खींयेरा,लालेरा,पट्टा महाजन,फुलेजी,साबनिया जैतपुर में नवक्रमोन्नत विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment