बीकानेर,7
जुलाई। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य की 248 पंचायत समिति एवं 9062 ग्राम पंचायतों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की स्थापना कर प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर 70 प्रतिशत के लगभग उपलब्धि प्राप्त की है। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बहु उपयोगी केन्द्र है इनसे पूर्व प्रधानमंत्राी राजीव गांधी के संचार क्रांति का सपना सच होगा। गांव मंें बैठा व्यक्ति देश-दुनियां की जानकारी हासिल कर सकेगा।
गहलोत रविवार को बीकानेर पंचायत समिति भवन परिसर में 23 लाख 93 हजार की लागत से निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे। सभा में पूर्व मंत्राी डॉ.चन्द्रभान, जन संपर्क मंत्राी डॉ. जितेन्द्र सिंह, राज्य वित आयोग के अध्यक्ष डॉ.बी.डी.कल्ला, गृह राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल, जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी, लक्ष्मण कड़वासरा सहित अनेक जन प्रतिनधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्राी ने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से जन समुदाय को विभिन्न राजकीय सेवाएं आसानी से उपलब्ध होगी। आम जन की सुविधा व आवश्यक सेवाओं को एक ही स्थान पर प्रदान करने के लिए जिला परिषद व जिला कलक्टेªट परिसरों में 50-50 लाख रुपए की लागत से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है।
प्रदेश की 5 हजार ग्राम पंचायत मुख्यालयों व 248 पंचायत
समिति मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में किसान सेवा केन्द्र एवं विलेज नॉलेज सेंटर का निर्माण कार्य 210 करोड़ की लागत से करवाया जाएगा। किसान सेवा व ज्ञान केन्द्र पर 500 करोड़ रुपए व्यय होंगे तथा एक केन्द्र के निर्माण पर 10 लाख रुपए व्यय होगा।
गहलोत ने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा पूर्व प्रधानमंत्राी स्वर्गीय राजीव गांधी की दूरदृष्टि व 21 वीं सदी को संचार क्रांति के युग में ले जाने के सपने का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के माध्यम से आर.के.सी.एल. के कोर्स होंगे वहीं महानरेगा के कार्यों का भुगतान, मूल निवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रा, किसानों के नामान्तरण , भूमि विभाजन आदि के कार्य होंगे। वहीं रेल व बस टिकट भी इन्ही केन्द्रों पर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी की संचार क्रांति की भावनाओं को समझकर एक लाख 11 हजार विद्याार्थियों को कम्प्यूटर व आठवीं की योग्यता सूची में दूसरे से दसवें स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पी.सी. टैबलेट सुलभ करवाया गया है।
मुख्यमंत्राी ने कहा कि राज्य में जन कल्याणकारी योजनाएं और नीतियां लाजवाब व देश में मिसाल के रूप में है। इन योजनाओं व नीतियों से इन्फ्रास्टेªक्चर मजबूत हुआ है। सामाजिक सुरक्षा मजबूत हुई है शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अनेक सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में उच्च शिक्षा का जाल बिछा है। बीकानेर में पशु चिकित्सा एवं पशु विश्व विद्यालय के बाद तकनीकी विश्व विद्यालय की स्थापना होगी ।
लड़के कुआंरे नहीं डोले-गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा महिला पुरुष अनुपात को कम करने के लिए जननी शिशु सुरक्षा योजना, शुभ लक्ष्मी योजना शुरू की है। जननी शिशु सुरक्षा योजना में पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है। देश में कई प्रदेशों में स्त्राी पुरुष अनुपात कम होने की समस्या से निजात दिलाने व प्रदेश के लड़के कुआंरे नहीं डोले इसके लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आगामी 15 जुलाई से नौवीं व दसवीं की छात्राओं को साइकिल के लिए 2500-2500 रुपए के चैक दिए जाएंगे। पिछले चालीस वर्षों में इतना विकास नहीं हुआ जितना वर्तमान सरकार के चार लाल में हुआ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी महेन्द्र जीत सिंह मालवीय ने कहा कि देश में विकास देखना है तो राजस्थान में आकर देखा जा सकता है। प्रदेश की 20 प्रतिशत जन संख्या शहरों में तथा 80 प्रतिशत गांवों मे ंनिवास करती है। वर्तमान सरकार ने सभी वर्ग व तबकों के विकास के लिए कार्य हुआ है।
बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान भोमराज आर्य ने पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसरदेसर जाटान की सैकेण्डरी स्कूल को सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में क्रमोन्नत करने तथा बरसिंहसर लिग्नाइट परियोजना के तहत
अधिगृहित 300 किसानों को भूमि दिलवाने की मांग की है। मुख्यमंत्राी ने समारोह में केसरदेसर जाटान गांव की स्कूल को सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। समारोह का संचालन करते हुए संजय पुरोहित ने बीकानेर में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व में उप प्रधान श्रीमती कमाला सहित अनेक सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों ने अतिथियों का शॉल, साफा से स्वागत किय।
मेन्टल हैल्थ एलाइड एण्ड न्यूरो साईसेंज सेन्टर का लोकार्पण
बीकानेर,7 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत पीबीएम अस्तपाल परिसर में मिंडाराम दम्माणी राजकीय इन्सीटीट्यूट ऑफ मेन्टल हैल्थ एलाइड एण्ड न्यूरो साईसेंज सेन्टर का फीता काटकर व शिला पट्टिका का अनावरण कर रविवार को लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्राी ने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में दानदाता द्वारा सहयोग करने पर दम्मानी परिवार को साधुवाद दिया और आशा व्यक्त की उनकी इस सेवा भावना से अन्य दानदाता भी आगे आकर सहयोग करेंगे।
मुख्यमंत्राी को नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद ने भवन का अवलोकन कराते हुए बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा राज्य सरकार की जन सहभागिता योजना से 3 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित इस भवन में 50 प्रतिशत राशि बीकानेर प्रवासी व्यवसायी परिवार के राधाकिशन एस दम्मानी, मुंबई के द्वारा तथा 50 प्रतिशत राशि का अंशदान राज्य सरकार ने दिया है।
इस 100 बिस्तर के अस्पताल में वर्तमान में 50 बिस्तर स्वीकृत हैं । मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बिस्तरों की संख्या और बढाई जायेगी। इस संेटर में केंद्रीय सरकार की नेशनल मैंटल हैल्थ प्रोग्राम की स्कीम-बी से 1 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सहायता के द्वारा रिहैबिलिटेशन सेंटर एवं छात्रावास का निर्माण कार्य भी किया गया है। नवीनतम आरटीएमएस मशीन के आने से पुराने बिजली के उपचार से रोगियों को मुक्ति मिलेगी एवं उनको नवीनतम जांचों से उपचार में लाभ मिलेगा।
राजस्थान में यह पहला सेंटर हैं जिसके निर्माण के कारण बीकानेर के इस मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग में एम. फिल. क्लिनिकल सायकॉलोजी, साईकेट्रिक नर्सिग, साईकेट्रिक सोशल वर्क में पीजी डिप्लॉमा के कोर्स को मंजूरी मिली है एवं शीघ्र ही यह सेंटर डिस्ट्रिक्ट मेंटल हैल्थ प्रोग्राम के तहत केंद्रीय कार्यक्रम में शामिल होने की प्रक्रिया में है।
इमरजेन्सी मेडिसिन यूनिट का लोकार्पण -मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने पीबीएम अस्पताल परिसर में रविवार को इमरजेन्सी मेडिसिन यूनिट का फीता काटकर और शिला पट्टिा का अनावरण कर उद्घाटन किया।
राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सेवाओं के सुदृढीकरण और बेहतर उपचार सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इमरजेन्सी मेडिसिन यूनिट की स्थापना की गई है। इस यूनिट के प्रारंभ होने से रोगियों को तत्काल आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
वर्ष 2012-13 में मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के अनुरूप इस इमरजेन्सी यूनिट की स्थापना के लिए 50 लाख रूपये के निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई थी। यूनिट की स्थापना के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए 213 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। इमरजेन्सी मडिसिन यूनिट से सुचारू संचालन के लिए आचार्य के 1 पद, सह आचार्य के 2 पद, सीनियर रेजिडेन्ट के 3 पद तथा जूनियर रेजिडेन्ट के 2 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार पेरामेडिकल संवर्ग के 22 पद स्वीकृत किए गए हैं।
इमरजेन्सी मेडिसिन यूनिट की स्थापना से आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों को तुरन्त प्रभाव से आवश्यक विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा उपचार बिना विलम्ब के शुरू किया जा सकेगा। इस विभाग के खुलने व विस्तार से मरीजों को आपातकालीन स्थिति में रेफरल प्रणाली का सामना नहीं करना पडे़गा।
सामान्य परिस्थितियों में मरीज के रोग के लक्षण के अनुसार अन्य विशेषज्ञों को बुलाया जाता है, लेकिन इमरजेन्सी मेडिसिन यूनिट होने से सभी आवश्यक विशेषज्ञों की सेवाएं 24 घन्टे उपलब्ध हो सकेगी, जिससे मरीज के इलाज के लिए आवश्यक समय की बचत हो सकेगी और उनका तत्काल उपचार प्रारंभ हो सके। इस यूनिट को दातदाता नरेश पुगलिया ने गोद लिया है।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्राी डॉ.जितेन्द्र सिंह, राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.बी.डी.कल्ला, गृह राज्य मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल, बीस सूत्राी कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव,जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह, पूर्व मंत्राी डॉ.चंद्रभान,महापौर भवानी शंकर शर्मा, पूर्व न्यासी हीरा लाल हर्ष,पूर्व पार्षद श्याम तंवर,सलीम भाटी,सुनीता गौड़,गुलाब गहलोत,सुशील थिरानी,संभागीय आयुक्त आनन्द कुमार,आई जी पुलिस गोविन्द गुप्ता,जिला कलक्टर आरती डोगरा,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.सी.नायक,अधीक्षक पीबीएम डॉ.वीर बहादुर सिंह,उप प्राचार्य डॉ.अमी लाल भट्ट,मनोचिकित्सा इकाई के अध्यक्ष डॉ.के.के.वर्मा.डॉ.आर.पी. अग्रवाल,डॉ.देव राज,डॉ.कुलदीप बिठ्ठू,डॉ.गुंजन सोनी,डॉ.अजय कपूर,मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
------
बीकानेर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने रविवार को सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनीं तथा उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने सूत की माला पहनाकर मुख्यमंत्राी का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्राी डॉ जितेन्द्र सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला, गृह राज्य मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह, बीस सूत्राी कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव,जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व सांसद जमना बारूपाल एवं शंकर पन्नू, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष सोम चंद सिंघवी, सुषमा बारूपाल, पूर्व पार्षद श्याम तंवर, जिया उल रहमान आरिफ,गजेन्द्र सांखला,बीस सूत्राी कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष हारून राठौड़,डॉ.तनवीर मालावत,लक्ष्मण कड़वासरा, संभागीय आयुक्त आनंद कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गोविंद गुप्ता, जिला कलक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक राकेश सक्सेना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
-----
बीकानेर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने रविवार को यहां गांधी नगर कॉलोनी में कार्यालय उप पंजीयक-बीकानेर द्वितीय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
इस कार्यालय का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग (नगर खण्ड ) द्वारा 47 लाख रूपये की लागत से किया गया है। यह भवन अभी तक किराये के भवन में संचालित था। नव निर्मित भवन में 5175 वर्ग फीट में आगन्तुकों के लिए प्रतीक्षालय निर्मित कराया गया है। साथ ही अभिलेखागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैठकों के आयोजन के लिए अंडर ग्राउण्ड हॉल बनाया गया है। यह भवन पूर्व में निर्मित उप महानिरीक्षक पंजीयन व उप पंजीयक बीकानेर प्रथम के कार्यालय भवनों के पास बनाया गया है,इससे विभाग के तीनों कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होने से बेहतर प्रशासनिक नियंत्राण रहेगा तथा पक्षकारों को भी सुविधा रहेगी।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्राी डॉ जितेन्द्र सिंह,, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ बी डी कल्ला, गृह राज्य मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह, जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्राी डॉ चंद्रभान, जिला कलक्टर आरती डोगरा, आईजी स्टाम्प राम खिलाड़ी मीणा, उप महानिरीक्षक पंजीयन नरेन्द्र ंिसंह चौहान सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment