PHOTOS

Wednesday, July 10, 2013

रात्रि कालीन कर्फ्यू की अवधि दो माह के लिए बढ़ाई

बीकानेर, 10 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एक आदेश जारी कर भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते जिले के दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रि कालीन कर्फ्यू की अवधि दो माह के लिए बढ़ाई है।

            आदेशानुसार बीकानेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते दो किलोमीटर क्षेत्रा के निवासियों एवं उस क्षेत्रा में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त लोगों को निर्देशित किया गया है कि इस दो किलोमीटर क्षेत्रा में तहसील पूगल, खाजूवाला एवं कोलायत के ग्राम बल्लर, गुलामअलीवाला, सियासर, चौगान, बेरियांवाली, करमवाला, गज्जेवाला, रणजीतपुरा, सांचू, अन्नेवाला, कब्रेवाला, भूरासर और मगनवाला में रात्रि 7 बजे से सायं 6 बजे तक बिना वैध अनुमति प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। खेत की सिंचाई सहित अन्य आवश्यक कार्योंं के लिए समीपस्थ बीएसएफ बीओपी से अनुमति प्राप्त करनी होगी। अपरिहार्य कारण,
पहचान उद्देश्य की नेक नियति प्रमाणित किए बिना गमनागमन, विचरण अन्य गतिविधियों के लिए इस क्षेत्रा में आगामी दो माह पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते दो किलोमीटर क्षेत्रा में रहने वाले लोगों तथा इस क्षेत्रा में प्रवेश एवं विचरण करने वाले निवासियों को सख्त चेतावनी और आदेश दिए हैं कि इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर गमनागमन विचरण नहीं करेंगे। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड सहित प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
            बीकानेर जिले के बज्जू, पूगल, खाजूवाला एवं छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्रा में स्थित पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय कॉलों के लिए इन पीसीओं मालिकों द्वारा पृथक से रजिस्टर संधारित किया जाए। इसमें प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण इंद्राज किया जाए। इसके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम में एसटीडी, आईएसडी तथा पीसीओ धारकों को उनक बूथ से कोड नंबर 0092 पर किसी भी व्यकित को वार्ता करवाने और ही करने देने के लिए पाबंद किय गया है। पीसीओ एजेंट प्रति सप्ताह संबंधित तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों को इसकी सूचना देंगे तथा संदिग्ध व्यकित्यों द्वारा टेलीफोन करने पर इसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देनी होगी। इस जांच के लिए राजस्व विभाग के तहसीलदार स्तर तथा पुलिस विभाग के उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों सहित विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
            बीकानेर की पाकिस्तान से सटी सीमा के समीप की कृषि भूमि का आवंटन विभिन्न व्यक्तियों को किया गया है, जिनके द्वारा वर्ष भर कृषि एवं लघु व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए ठेके पर देश के विभिन्न प्रदेशों के कामगारों से कार्य करवाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से सीमा के समीप गांवों के मूल निवासियों के अलावा इन कार्यों के लिए अन्य व्यक्तियों की उपस्थित की जानकारी सीमा सुरक्षा बल को होना अत्यंत आवश्यक है। इस कारण ऐसे सभी व्यक्ति अपने मूल निवास प्रमाण-पत्रा की प्रति तथा पुलिस से कराए गए चरित्रा सत्यापन की प्रति समीपस्थ बीएसएफ, बीओपी एवं संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाएंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत एक माह के साधारण कारावास की सजा एवं 200 रूपये का जुर्माना किया जाएगा।
-----
बीकानेर, 10 जुलाई। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) की ओर से 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा मंें परिवार कल्याण नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरांें में विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक, निश्चेतक, महिला चिकित्सक, परिचारिका, लैब टेक्नीशियन आदि सेवाएं देंगे।
            उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) के अनुसार 11 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल पी.बी.एम. अस्पताल के मर्दाना में, 12 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कालू, 13 जुलाई को राजासर भाटियान, गड़ियाला, पी.बी.एम. जनाना, 14 जुलाई को किलचू, 15 को पूगल, श्रीडूंगरगढ़, हिम्मटसर,16 को श्रीडूंगरगढ़, नापासर , पांचू, 17 को लूणकरनसर, गजनेर, 18 को बज्जू, कक्कू, 19 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़, नोखा खाजूवाला, 20 जुलाई को महाजन, जसरासर, श्रीडूंगरगढ़, जयमलसर, 21 को बम्बलू, 22 को श्रीडूंगरगढ़, मुकाम, 23 को दियातरा, श्रीडूंगरगढ, बादनूं, 24 को लूणकनसर, नाथूसर, कोलायत, 25 जुलाई को पी.बी.एम. मर्दाना, गंगाशहर चिकित्सालय, 26 जुलाई को खाजूवाला, नोखा, कालू, 27 को पांचू, गजनेर, 28 जुलाई को जामसर,29 जुलाई को बरसिंहसर, 30जुलाई को पलाना 31 जुलाई को लूणकरनसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-------
बीकानेर, 10 जुलाई। जिले में कॉमन सर्विस सेंटर एवं -मित्रा कियोस्क के माध्यम से जन साधारण को निर्वाचन                 संबंधी विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
            जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रगति में है। -मित्रा सी.एस.सी. केन्द्र पर आम नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं अपने क्षेत्रा की वोटर लिस्ट का भी अवलोकन ऑन लाइन कर सकेंगे।

-----

No comments:

Post a Comment