8 जुलाई। राज्य का प्रशासन दागियों के हाथों में है। वे 230 दागी आरएएस अफसर जिन्हें सरकार किसी न किसी स्तर पर आरोपी मानती है फिर भी उनमें से करीब 150 फील्ड पोस्टिंग पाने में कामयाब हो गए है! जबकि नियम यह है कि कम से कम 16 सीसीए के तहत जांच के घेरे में आए कार्मिक को तो फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जानी चाहिए लेकिन सरकार ने इस नियम पर इस मासूमयित का लेप चढ़ाकर उन्हें फील्ड में भेज दिया है कि सरकार के पास आरएएस अधिकारियों की कमी है, ऐसे में प्रशासन चलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। हद तो यह भी है कि विभिन्न जांचों में आरोपों के घेरे में चल रहे 6 आईएएस भी उसी जगह फील्ड पोस्टिंग में हंै जिसमें रहने के दौरान ही इनकी जांच के हालात बने थे।
वैसे तो सरकार ने नियम बना रखा है कि जिन अधिकारियों के खिलाफ गंभीर जांच चल रही हो तो उसे फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाए। इससे वह फील्ड में रहने के दौरान जांच को प्रभावित नहीं कर सके और उस जांच को निष्पक्ष तरीके से करके किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके लेकिन राज्य में चल रहे तबादलों के दौर में सच्चाई यह है कि सरकार ही इस नियम की धज्जियां उड़ा रही है।
तबादलों में करीब-करीब रोजाना अधिकारियों को बदला जा रहा है। जिनके खिलाफ जांच चल रही थी, उन्हें निर्दोष सिद्ध करके फील्ड पोस्टिंग में भेजा जा रहा है तो किसी को आरोपी बनाकर उसकी फील्ड पोस्टिंग छीनी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि अब भी करीब 250 प्रकरणों में 230 आरएएस अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। इनमें से कई को तो नियम 16 और 17 के तहत नोटिस भी दिए जा चुके हैं। इनकी संख्या में हर सप्ताह परिवर्तन हो रहा है लेकिन हालात यह है कि इनमें से करीब 150 ऐसे आरएएस अधिकारी हमेशा फील्ड पोस्टिंग में चल रहे हैं जिनको नियम के तहत फील्ड़ पोस्टिंग नहीं दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि वे अधिकारी भी फील्ड पोस्टिंग में हैं जिनके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं और उनकी जांच चल रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आंकडं़े देखें तो 21 आरएएस अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है और 42 के खिलाफ प्राथमिक जांच लंबित है। तबादलों के दौरान इनमें से कई अधिकारी फील्ड में पोस्टिंग पा रहे हंै।बताया जा रहा है कि आरएएस अधिकारियों को सरकार किसी न किसी आधार पर अभी भी दोषी नहीं मान रही है। ऐसे में अधिकारियों की कमी को देखते हुए इन्हें फील्ड़ पोस्टिंग दी जा रही है।
तबादला घोटाला
सरकारी मजबूरी
पद स्वीकृत रिक्त
आईएएस 296 71
आरएएस 1050 197
आरएएस पोस्टिंग का सच
संख्या आरोप फील्ड पोस्टिंग 145 प्रस्ताव स्तर पर 99
17 नियम 17 के तहत 12
63 नियम 16 के तहत 37
8 थानों में दर्ज प्रकरण 6
No comments:
Post a Comment