PHOTOS

Saturday, July 13, 2013

पांच महाविद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

बीकानेर, 13 जुलाई। जिले के कॉलेजों में महिला हैल्पलाईन के नंबर अंकित करवाने तथा शिकायत पेटिका लगाने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने पांच महाविद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
            जिला मजिस्ट्रेट डोगरा ने बताया कि जिले के महाविद्यालयों में महिला हैल्पलाईन के नंबर अंकित करवाने, शिकायत पेटिका लगवाने तथा यह कार्यवाही कर सात दिनों में जिला प्रशासन को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन पांच महाविद्यालयों द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई। इस कारण इन कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय, जैन पीजी कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा रामपुरिया जैन कॉलेज के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस दिए हैं।

यह है हैल्पलाईन के नंबर
            महिला अत्याचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा एक हैल्पलाईन संचाालित की जा रही है। इसके दूरभाष नंबर 7737549095 हैं तथा इस पर प्रातः 6 से रात 10 बजे तक शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं। यह हैल्पलाईन महिला थाना परिसर मंे कार्यरत महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में संचालित हो रही है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार इस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए सर्वप्रथम कॉलेज स्तर पर ही प्रयास किए जाएं। शिकायत कॉलेज स्तर की हो तो जिला एवं पुलिस प्रशासन को इससे अवगत करवाया जाए। साथ ही शिकायत पेटिका को प्रतिदिन खोलने तथा इसकी नियमित समीक्षा करने के लिए भी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है।
-----
बीकानेर, 13 जुलाई। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बीकानेर के कनिष्ठ लिपिक गणेश कुमार छींपा की माताजी श्रीमती सूरज देवी छींपा का शुक्रवार देर रात 305 बजे हृदयाघात के कारण निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं।
            श्रीमती छींपा अपने पीछे चार पुत्रा तथा एक पुत्राी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार प्रातः गोगागेट के बाहर स्थित छींपा समाज के श्मशान घाट पर किया गया। उनके पुत्रों गणेश कुमार, शिव कुमार, मनोज कुमार और जितेन्द्र कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी।
फोटो-श्रीमती सूरज देवी
-----
           

           

            

No comments:

Post a Comment