PHOTOS

Tuesday, July 2, 2013

51,000 रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदत्त

 उत्तराखण्ड क्षेत्र में अचानक हुई प्राकृतिक आपदा हेतु (51,000/-रूपये) की राशि सहयोगार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, श्री जैन आदर्श कन्या महाविद्यालय नोखा द्वारा जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा को मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदत्त की गई।
            इस अवसर पर श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान के अध्यक्ष ईश्वर चंद बैद ने उक्त राशि प्रदत्त करते हुए कहा कि हालांकि ग्रीष्म अवकाश था, अतः श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान के समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद थे फिर भी त्रासदी की भयंकरता को दृष्टिगत रखते हुए छात्र, छात्राओं तथा शैक्षणिक स्टॉफ द्वारा राशि एकत्रित की गई।
            रा.से.योजना की अधिकारी श्रीमती चंद्रकला सोलंकी ने कहा कि उत्तराखंड क्षेत्र मंे आई भीषण आपदा को दृष्टिगत रखते हुए इसे पहली किश्त ही समझी जाए चूंकि संस्थान के महाविद्यालय एवं विद्यालय अब ग्रीष्म अवकाश पश्चात खुले हैं अतः विद्यार्थीगण शिक्षकों एवं प्रबंध समिति के निर्देशन में नोखा नगर के विभिन्न मौहल्लों में जाकर और अधिक राशि एकत्रित करने का ईमानदार प्रयास करेंगे।


            समस्त शैक्षणिक संस्थान (श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान द्वारा संचालित) के स्टॉफ, विद्यार्थी वर्ग तथा समस्त प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।

No comments:

Post a Comment