बीकानेर,
8 जुलाई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय में हाल ही में प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुए 213 प्राध्यापकों ने कुलपति प्रोफेसर ए.के.दाहमा, श्रीमती सुनीता दाहमा, प्रोफेसर एम.पी.साहू, प्रोफेसर पी.एन.कल्ला तथा प्रोफेसर गोविंद सिंह का अभिनदन किया ।
शनिवार को विश्व विद्यालय परिसर में आयोजित समारेाह में विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पिछले दो वर्षों में प्रोफेसर दाहमा द्वारा क्रियान्वित गतिविधियों का उल्लेख समारोह के दौरान किया गया। बताया गया कि 213 प्रोफेसर, मंत्रालयिक कर्मचारियों को डीपीसी के तहत 60 कनिष्ठ लिपिकों को वरिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नति, 9 सहायक रजिस्ट्रार की नियुक्ति, सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति तथा दस प्रोफेसरों का चयन कर लम्बे समय से अटकी हुई कैरियर एडवांस मेंट
स्कीम की प्रक्रिया तथा वर्षों से खाली पड़े शैक्षणिक पदों पर भर्तियां कर विश्व विद्यालय को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया गया। कुलपति के अथक प्रयासों की प्रशंसा की गई।
No comments:
Post a Comment