PHOTOS

Sunday, July 28, 2013

आधार कार्ड शिविरों का आयोजन

बीकानेर,28 जुलाई। जिला प्रशासन एवं अतिशय इन्फोटेक  लिमिटेड़ के तत्वावधान में बीकानेर शहर में 4 स्थानों पर तथा जिले की सभी तहसील की ग्राम पंचायत स्तर पर आधार कार्ड शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  इन शिविरों में सभी आयु वर्ग के लोगों का आधार कार्ड बनाए जा रहे है। 

आने वाले दिनों में पहचान का मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड के प्रचलित होने से बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड बनाने पहुंच रहे हैं।
            अतिशय इन्फोटेक  लिमिटेड के बीकानेर जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास डाक बंगला सूचना केन्द्र परिसर में चल रहे आधार कार्ड शिविर में लोगों की भीड़ को देखते हुए 4 मशीने लगाई हुई है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आधार कार्ड बनाए जा रहे है। प्रत्येक बुधवार को शिविर में अवकाश रहेगा।

            उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से हाल ही पेंशन के फार्म भरवाए गए थे, उनमें आधार कार्ड को आवश्यक दस्तावेज केरूप में शामिल करने के कारण वृद्ध, विकलांग, विधवा परित्यागता महिलाएं भी बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे है। रविवार को 500 से अधिक लोगों ने आधार कार्ड बनवाए। आधार कार्ड के लिए प्रार्थी को फोटो पहचान का प्रमाण, जन्म तिथि का प्रमाण निवास के प्रमाण की फोटो प्रति लाना आवश्यक है। आवेदन सभी शिविर स्थलों पर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 
            रावत ने बताया कि बीकानेर शहर में चोरड़िया चौक गंगाशहर स्थित समता भवन में, नत्थूसर गेट के अंदर एम.एम. स्कूल में, तुलसी सर्किल क्षेत्रा के मेजर थॉमस राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल (सिटी स्कूलतथा बंगलानगर में गली नं. 18 के सामुदायिक भवन में शिविरों का संचालन किया जा रहा है। सूचना केन्द्र परिसर में आयोजित शिविर का रविवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक विकास हर्ष ने अवलोकन किया तथा आम लोगों से आधार कार्ड बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि बी.पी.परिवारों के आधार कार्ड बनवाने पर राज्य सरकार द्वारा 100 रुपए का प्रतिलाभ दिया जाएगा। यह प्रतिलाभ कार्ड बनवाने के बैंक या पोस्ट ऑफिस के खाते में राज्य सरकार द्वारा जमा करवाया जाएगा। बी.पी.एल.धारकों को आधार कार्ड बनवाने आने पर बैंक की पास बुक की फोटो प्रति आवश्यक रूप से लानी होगी।
                                                            पत्राकारों के लिए विशेष व्यवस्था

            सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक विकास हर्ष ने बताया कि पत्राकारों उनके परिजनों के आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर स्थल पर विशेष व्यवस्था की गई है।,         
                                                           
           
                                                           

            

No comments:

Post a Comment