PHOTOS

Friday, July 12, 2013

हर्बल ब्यूटी थैरेपी फ्री प्रशिक्षण 19 से

बीकानेर। उद्योग विभाग बीकानेर के सौजन्य से बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति बीकानेर द्वारा गृह उद्योग योजनान्तर्गत तीन माह का हर्बल ब्यूटी थैरेपी हेतु ्री प्रशिक्षण 19 जुलाई से तीन माह की अवधि के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति की बेरोजगार युवतियों के लिए आयेाजित किया जाएगा।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतू बेरोजगार युवतियों एवं महिलाओं की न्यूनतम आयु 18 से 50 वर्ष होनी आवश्यक है। प्रशिक्षण लेने की इच्छुक युवतियां ्री आवेदन पत्र धर्मनगर द्वार के अन्दर स्थित आरती ब्यूटी पार्लर में बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति के संस्था कार्यालय में 12 जुलाई से 16 जुलाई तक प्राप्त कर जमा करवा सकती हैं।
समिति की सचिव आरती आचार्य  ने बताया कि उक्त हर्बल ब्यूटी थैरेपी प्रशिक्षण हेतू तीन माह के लिए एक प्रशिक्षिका एवं एक सहायिका की नियुक्ति की जाती है जिस हेतू इच्छुक महिलाएं मय योग्यता प्रमाण पत्र पूर्ण विवरण के साथ 16 जुलाई तक ही आवेदन कर सकती हैं।


No comments:

Post a Comment