बीकानेर,20
जुलाई। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने शनिवार को ग्राम पंचायत शेरेरां के गांव हमेरा 125 लाख रूपये की लागत से बने 33 के.वी.जी.एस.एस.को आमजन को समर्पित किया। उन्होंने जीएसएस का बटन दबाकर विद्युत आपूर्ति की शुरूआत की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में गृह राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ब्याज मुक्त ऋण दिलाने के साथ ही गेहूॅ पर बोनस दे रही है। ट्यूब वैलों की वजह से विद्युत लोड बढा है। किसानों को व्यवधान मुक्त और गुणवता की बिजली मिले इसके लिए बड़ी संख्या में 33 के.वी.जी.एस.एस. और 132 के.वी.जी.एस.एस. स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि हमेरा के इस जीएसएस के प्रारंभ होने से करीब 200 ट्यूब वैलों को लाभ मिलेगा। अच्छे वॉल्टेज एवं गुणवतापर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। साथ ही ट्रीपिंग की समस्या से निजात मिलेगी।
बेनीवाल ने कहा कि राणीसर में 33 के.वी.जी.एस.एस.की स्वीकृति जारी हो चुकी है और यह शीघ्र ही मूर्त रूप लेगा। इसके अलावा खाडेला,शेरपुरा के लिए भी जीएसएस स्वीकृत हुए है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा में आधारभूत ढ़ांचा मजबूत बने इसके प्रयास है। शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,विद्युत,पेयजल एवं यातायात जैसी आमजन से जुड़ी सुविधाएं मिले इसके प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर अर्जुन राम कूकणा,अधीशाषी अभियन्ता विद्युत ओ.पी.गौड ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में मूण्डसर सरपंच गोविन्द राम मूण्ड,पूर्व लक्ष्मण राम,रामेश्वर जाखड़,जीव राज,गोरधन राम,उपखण्ड अधिकारी रण सिंह तथा नायब तहसीलदार जयदीप मित्तल सहित बड़ी
संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इससे पहले गृह राज्य मंत्राी ने 33 के.वी.जी.एस.एस.की शिलापट्टिका का अनावरण किया।
------
गांव-ढ़ाणी तक शिक्षा सुलभ करा रही है सरकार : बेनीवाल
बीकानेर,20 जुलाई। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के प्रसार के लिए गांव-ढ़ाणी तक शिक्षा सुलभ करा रही है। शिक्षित व्यक्ति संस्काति समाज का निर्माण करने में सक्षम होता है। इस लिए हम युवाओं को अनुशासनात्मक जीवन जीने जैसे मूल्यों की शिक्षा देनी होगी।
बेनीवाल
शनिवार को गांव खीयेरां व जैतपुर की माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने,फूलेजी और साबनिया की उच्च प्राथमिक विद्यालय के माध्यमिक विद्यालय में तथा लालेरा पट्टा महाजन की प्राथमिक विद्यालय के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नत होने के अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन के साथ सभी के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करते हुए शिक्षा का माहौल बनाएं,क्योंकि शिक्षा ही विकास का मूल मंत्रा है।
गृह राज्य मंत्राी ने कहा कि ग्रामीणजन अपने अनुभव एवं ज्ञान का सही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि जीवन म ज्ञान जिस रूप म आए उसे ग्रहण करना चाहिये। शिक्षा एवं ज्ञान की प्राप्ति के लिए व्यति को लगन के साथ समग्र प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने दिमाग म यह बात साफ तौर पर रखनी चाहिये कि उनके लिए शिक्षा के क्या मायने ह®, सफलता का उनके जीवन म क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के बाद छात्रों को यह सोचना चाहिए कि देश एवं समाज ने आपको काफी कुछ दिया है इसलिए उनकी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज के कमजोर, जरूरतमंद एवं वंचित तबके के लिए कार्य कर।
बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार उच्च प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पीसी टेबलेट,लेपटॉप और नवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल के लिए राशि दे रही है। यह सब कुछ इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कि यह भावी पीढ़ी अपनी काबिलियत के बलबूते पर देश के विकास म अपनी भागीदारी निभा सकेगी।
उन्होंने कहा कि छात्रों को लेपटोप और पीसी टेबलेट दिये जाने के पीछे उद्ेश्य यह है कि गांव का विद्यार्थी इन्टरनेट के माध्यम से ज्ञान अर्जित कर सके। उन्होंने कहा विज्ञान आज भी हमारे लिए काफी उपयोगी है और हमारा भविष्य इससे जुड़ा है।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्राी ने नवीं कक्षा की बालिकाओं को साईकिल के लिए 2500-2500 रूपये के चैक प्रदान किए। उन्होंने गांव लालेरा पट्टा महाजन में बीपीएल परिवारों को 1500-1500 रूपये के चैक साड़ी-कम्बल के लिए भी प्रदान किए।
समारोह
में उप प्रधान लूणकरनसर पतराम गोदारा,उरमूल डेयरी के पूर्व चैयरमैन राजा राम झोरड़,बालादेसर के सरपंच सहाराम मूण्ड,लादू राम, जयनारायण कस्वां,अशोक भादू,पूर्व उप प्रधान गफूर खां,लक्ष्मण गोदारा,चूना राम,तहसीलदार बागदान,रूपा राम ज्याणी व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) अख्तर अली सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। खीयेरां की छात्रा पिंकी ने गृह राज्य मंत्राी का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए विद्यालय में पर्याप्त स्टॉफ लगाने का आग्रह किया।
-----
No comments:
Post a Comment