PHOTOS

Sunday, July 28, 2013

अन्ना और विद्या बालन अमेरिका में इंडिया डे परेड के लिए आमंत्रित

न्यूयॉर्क। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को आयोजित होने वाली इंडियन इंडिपेंडेंस डे परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस परेड का आयोजन भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है। इसे मैनहट्टन की सड़कों पर 43 वर्ष पुराने फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआइए) की न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी इकाई द्वारा आयोजित किया जाता है। इस 33 वीं परेड में विद्या बालन 'ग्रैंड मार्शल' के रूप में दिखेंगी। एफआइए के अध्यक्ष संजय अमीन ने बताया कि इनके अलावा तमिल फिल्म स्टार सरत कुमार और उनकी अभिनेत्री पत्‍‌नी राधिका सरत कुमार इसमें परेड मार्शल के रूप में दिखेंगे। सरत साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। अमीन ने बताया कि इस परेड को भारत के बाहर सबसे बड़ी स्वतंत्रता दिवस परेड कहा जाता है। इसमें भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह और एंटीगुआ बरबुडा के प्रधानमंत्री बाल्डवीन स्पेंसर भी शामिल होंगे।


No comments:

Post a Comment