PHOTOS

Tuesday, July 9, 2013

14 मार्गों का नामकरण विशिष्ट व्यक्तियों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने का निर्णय

बीकानेर, 9 जुलाई। संभागीय आयुक्त आनंद कुमार ने कहा है कि शहर के विभिन्न मार्गांे का नामकरण देश और समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों के नाम पर करने से युवा पीढ़ी प्रेरणा लेगी और उसे मार्गदर्शन मिल सकेगा।
            आनंद कुमार मंगलवार को संभागीय आयुक्त कक्ष में विशिष्ट व्यक्तियों तथा स्वतंत्राता सेनानियों के नाम पर मार्गांे के नामकरण के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्हांेने बताया कि बैठक में14 मार्गों का नामकरण विशिष्ट व्यक्तियों और स्वतंत्राता सेनानियों के नाम पर करने का निर्णय लिया गया। इस सूची में बीकानेर के स्वतंत्राता सेनानी, साहित्यकार, पत्राकारिता, संस्कृति के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति शामिल हैं।

            बैठक में खादी मन्दिर चौतीना से कीर्ति स्तम्भ तक का मार्ग स्वतंत्राता सेनानी रघुवर दयाल गोयल मार्ग, सोनगिरी कुंए से चम्पालाल जी के मकान तक का मार्ग स्वतंत्राता सेनानी चम्पालाल उपाध्याय मार्ग, लालीबाई पार्क से रामदेव पार्क तक सड़क का नाम स्वतंत्राता सेनानी पेंटर अथक मार्ग, भुजिया बाजार सड़क से सिटी कोतवाली तक सड़क का नाम किशनगोपाल शर्मा मार्ग, जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति चौराहे से जयपुर रोड सांगलपुरा तक सड़क का नाम कृष्णानंद मार्ग, अंबेडकर सर्किल से डी आर एम ऑफिस तक सड़क का नाम पत्राकार अम्बालाल माथुर मार्ग, धारीवाल एण्ड कम्पनी रतन बिहारी पार्क से महिला मण्डल स्कूल तक सड़क का नाम डॉ. छगन मोहता मार्ग, संगीत भारती से गौड़ सभा भवन तक सड़क का नाम  डॉ. जयचन्द शर्मा मार्ग, जैन कॉलेज के पास रीको रोड नं. 5 से होते हुए रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया तक सड़क का नाम हरखचन्द नाहटा मार्ग, कुंजीलाल गहलोत के मकान से फड़बाजार तक सड़क का नाम शम्भूदयाल सक्सेना मार्ग, तेलीवाड़ा सड़क से मावा पट्टी जाने वाले मार्ग का नाम चम्पालाल आचार्य मार्ग, गौतम सर्किल से डूंगर कॉलेज की दीवार के सहारे की सड़क का नाम पद्मश्री अल्लाहजिलाई बाई मार्ग रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर के एक  मुख्य मार्ग का नामकरण अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर तथा एक सड़क का नाम धर्म सज्जन  मार्ग करने का निर्णय भी लिया गया।
            महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि शहर के विभिन्न मार्गो का नामकरण जिन विभूतियों के नाम से किया गया है, हमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उनके नाम से मार्गांे का नामकरण करना एक पुनीत कार्य है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने कहा कि आगामी बैठक शीघ्र आयोजित कर शेष रहे सभी नामों पर पुनः विचार कर मार्ग नामकरण की कार्यवाही की जावे। नगर विकास न्यास के चैयरमेन मकसूद अहमद ने कहा कि नगर के स्वतंत्राता सेनानियों ने स्वतंत्राता आन्दोलन में अपना जीवन अर्पित कर अमूल्य योगदान दिया।
            जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि जिन विभूतियों के नाम पर सड़कांे का नामकरण किया गया है, उन्होंने बीकानेर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
            बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नत्थूराम, उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग भवानी सिंह शेखावत, नगर निगम आयुक्त अशोक सांगवा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
                                                            ------
बीकानेर,9 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में 12 जुलाई को सुबह 1130 बजे आयोजित बैठक में  लोक जन सुनवाई अधिकार के तहत प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।
            अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के.एम.दूड़िया ने बताया कि बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी,विकास अधिकारी और जिला अधिकारी शामिल होंगे।
                                                                        -----
बीकानेर,9 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में निर्मल भारत अभियान (सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान) की समीक्षा की जायेगी।
            मुख्यकार्यकारी जिला परिषद ओम प्रकाश ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को शाम 530 बजे आयोजित होने वाली  बैठक में निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए चिन्हित एवं .डी.एफ.ग्राम पंचायतों में .पी.एल.,विशेष .पी.एल. बी.पी.एल. परिवारों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्थिति,ग्राम पंचायतों के विद्यालयांे तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण की स्थिति और खुले में शौच से मुक्ति पर हुए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी।
                                                                        -----
बीकानेर,09 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आरती डोगरा ने एक आदेश जारी कर विधान सभा चुनाव 2013 के मद्देनज़र निर्वाचन व्यय एवं पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के.एम.दूड़िया को बनाया है।

            डोगरा ने बताया कि इस कमेटी मेें सदस्य के रूप में सहायक निदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष एवं उप विधि परामर्शी नेमी चंद  भादाणी को शामिल किया गया है। उन्हांेने बताया कि कमेटी द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय एवं राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रकाशित कराई जाने वाली पेड न्यूज की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा।

No comments:

Post a Comment