बीकानेर,
7 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने रविवार को गजनेर में 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन गजनेर का लोकार्पण किया। इस परियोजना पर लगभग 5512.08 लाख रूपये व्यय किए गए हैं।
मुख्यमंत्राी ने ग्रिड सब स्टेशन का बटन दबाकर क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति की शुरूआत की और ग्रिड सब स्टेशन की लॉग बुक पर हस्ताक्षर किए। ऊर्जा मंत्राी डॉ.जितेन्द्र सिंह और कोलायत विधायक देवी सिंह भाटी ने भी लॉग बुक पर अपने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्राी डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गजनेर ग्रिड सब स्टेशन मार्च 2010 में स्वीकृत किया गया तथा 22 जनवरी 2013 को इसका कार्य पूर्ण हो गया। इस ग्रिड सब स्टेशन को 400 केवी जीएसएस, बीकानेर से 50 किलोमीटर द्विपथीय लाईन द्वारा जोड़ा गया है। वर्तमान में यहां 220/132 केवी का 100 एमवीए तथा 132/33 केवी का 25 एमवीए क्षमता के एक-एक ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं।
ऊर्जा मंत्राी ने बताया कि इस ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण से प्रतिवर्ष लगभग 50.71 लाख यूनिट विद्युत छीजत में कमी की संभावना है जिससे हर साल लगभग 202 लाख रूपये प्रतिवर्ष राजस्व बचत होगी। गजनेर सब स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्रा में प्रसरण तंत्रा की सुदृढ़ता बढ़ेगी तथा पूगल रोड़, गजनेर(पीएस 2), भीनासर, कोलायत और आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति और वोल्टेज में समुचित सुधार होगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख रामेश्वर लाल डूडी,पूर्व मंत्राी डॉ.चंद्र भान,जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एम.डी.ए.के.गुप्ता,विद्युत प्रसारण निदेशक वी.एन.सैनी,मुख्य अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम वी.राम,मुख्य अभियन्ता सीविल जोधपुर अभय पाराशर,संभागीय आयुक्त आनन्द कुमार,आई.जी.पुलिस गोविन्द गुप्ता,जिला कलक्टर आरती डोगरा,संभागीय मुख्य अभियन्ता विद्युत बीकानेर एन.एम.चौहान सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment