बीकानेर 11 जुलाई। बटालियन कमान्डेंट बोर्डर होम गार्डस बीकानेर के तत्वावधान में छह कम्पनियों में स्वयं सेवकों के 30 रिक्त पदों की भर्ती 17 से 21 जुलाई तक की जाएगी। भर्ती पूर्णतया अस्थाई होगी। भर्ती विभिन्न तिथियों में सुबह सात बजे से होगी।
बटालियन कमान्डेंट के अनुसार ए कंपनी छतरगढ़ में 7 पदों के लिए 17 जुलाई को छतरगढ़ में, बी कंपनी पूगल में 02 पदों के लिए 18 जुलाई को पूगल में, सी कंपनी बज्जू में 8 पदों के लिए,19 जुलाई को, डी कंपनी दियातरा में 6 पदों के लिए 20 जुलाई को दियातरा में, ई कंपनी घडसाना मेेें 03 पदों के लिए 21 जुलाई को घड़साना में, एफ कंपनी अनूपगढ़ में 04 पदों की भर्ती के लिए 21 जुलाई को घड़साना में भर्ती होगी। पूर्व में पदों की संख्या 20 थी उसके बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। भर्ती के लिए आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास, शारीरिक मापदंड 168 सेमी व सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुलाने पर 86 सेमी होना चाहिए। अभ्यार्थी सबंधित एरिया का होना चाहिए व स्थानीय नागरिक ही भर्ती हो सकेंगे। भर्ती के लिए अभ्यार्थी को शिक्षा, जाति, मूल निवास, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्रा व अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। अभ्यार्थियों को आने एवं जाने के लिए किसी प्रकार का किराया देय नहीं होगा। अनुसूचित जाति व जन जाति के अभ्यार्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए
1000 मीटर की दौड़ एवं दंड बैठक होगी। भर्ती के दौरान किसी प्रकार की चोट आदि लगने पर विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment