बीकानेर,
19 जुलाई। जिला प्रशासन के सहयोग से अतिशय इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नगर में 4 स्थानों पर आधार कार्ड शिविर लगाए गये हैं। इन शिविरों में सुबह साढे़ दस बजे से शाम पांच बजे तक निःशुल्क आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। रविवार को अवकाश नहीं रहेगा आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
संस्थान की सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर स्वाति प्रधान ने बताया कि रामपुरा बस्ती में गली नम्बर 18 की बलदेव पब्लिक स्कूल में, गली नम्बर 9 के सरस्वती कोचिंग सेंटर में, बंगलानगर के सामुदायिक भवन में, गंगाशहर के तोलियासर भैरव मंदिर के पास के रामा निवास में शिविर आयोजित किया गया है। शिविरों में हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से स्वीकृत करवाई हुई पेंशनधारक, स्कूल व महाविद्यालय के विद्यार्थी अधिक संख्या में आधार कार्ड बनवा रहे है। पेंशनधारकों को पोस्ट ऑफिस व बैंक में पेंशन के लिए खाता खुलवाने पर आधारकार्ड की मांग रहती हैं इसलिए लोग अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।
No comments:
Post a Comment