बीकानेर,
6 जुलाई। मुख्यमंत्राी बजट घोषणा की अनुपालना में जिले में 1 लाख 92 हजार 232 लोगों को साड़ी और कम्बल क्रय करने के लिए पन्द्रह सौ-पन्द्रह सौ रूपये के चैक प्रदान किए जाएंगे। पांच जुलाई तक इनमें से 39 हजार 216 व्यक्तियों को यह सहायता राशि उपलब्ध करवा दी गई है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 1 लाख 15 हजार 897 बीपीएल, 46 हजार 769 स्टेट बीपीएल, 454 आस्था कार्डधारी, 25 हजार 653 अंत्योदय परिवार, 4 हजार 223 अन्नपूर्णा तथा मुख्यमंत्राी असहाय पुनर्वास योजना के 236 लाभार्थियों को चैक दिए जाएंगे। चैक वितरण का यह कार्यक्रम 27 जून से शुरू हुआ था। तब से लेकर 5 जुलाई तक नोखा ग्रामीण क्षेत्रा के 15 हजार 359 तथा शहरी क्षेत्रा के 814, बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रा के 10 हजार 163 तथा शहरी क्षेत्रा के 4 हजार 937, श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्रा के 3 हजार 775 तथा शहरी क्षेत्रा के 865, कोलायत क्षेत्रा के 1358 तथा लूनकरणसर के 1945 पात्रा लोगों को यह राशि जारी कर दी गई है।
------
बीकानेर,
6 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान और पेंशन महाभियान के दौरान जिले के 1 लाख 13 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों की पेंशन स्वीकृत की गई।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि नगर निकाय और पंचायत समिति वार आयोजित विशेष पेंशन महाभियान के दौरान राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 77 हजार 790 में से 76 हजार 204, राजस्थान विकलांग पेंशन योजना के तहत 2 हजार 107 में से 2 हजार 93, राजस्थान विधवा पेंशन योजना के तहत 4 हजार 39 में से 4 हजार 28, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1 हजार 898 में से 1 हजार 885, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के तहत प्राप्त सभी 59 तथा इंदिरा गांधी निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत प्राप्त सभी 28 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पेंशन महाभियान के दौरान 85 हजार 921 लोगों के आवेदन पत्रा प्राप्त हुए इनमें से 84 हजार 297 लोगों की पेंशन जारी की गई। इससे पहले इस वर्ष के शुरू में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 29 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों की पेंशन स्वीकृत की गई थी।
-----
बीकानेर,
6जुलाई। जिले के एक लाख 12 हजार चिन्हित उपभोक्ताओं को 31 अगस्त तक 2 लाख 24 हजार सी.एल.एफ का वितरण किया जाएगा। शुक्रवार तक जिले में 25 हजार 630 उपभोक्ताओं को दो-दो सी.एल.एफ. निःशुल्क दी गई।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि जिले में 27 जून से चल रहे अभियान के तहत जिले की 219 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन या राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रत्येक दिन तथा शहरी क्षेत्रा के उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सी.एल.एफ. प्रदान की जा रही है।
डोगरा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा में निवास करने वाले बी.पी.एल. परिवारों एवं छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को सी.एफ.एल. के उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर बिजली की बचत का संकल्प दिलवाया जा रहा है। राजस्थान राज्य विद्युत निगम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रा में निवास कर रहे बी.पी.एल. परिवारों जिन्होंने कुटीर ज्योति एवं राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत कनेक्शन लिए हुए है उनके साथ स्टेट बी.पी.एल. के घरेलू कनेक्शन लेने वालों तथा औसतन 50 यूनिट से कम मासिक विद्युत उपभोग करने वाले व अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर अलग-अलग दिवस पर पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं शहरी क्षेत्रा में सहायक अभियंता कार्यालय पर शिविर का आयोजन कर सी.एल.एफ. का वितरण किया जा रहा है।
----
No comments:
Post a Comment