PHOTOS

Thursday, July 4, 2013

1500-1500 रूपये के चैक जारी किए

बीकानेर, 4 जुलाई। बी.पी.एल. तथा अन्त्योदय परिवारों को कम्बल-साड़ी के चैक वितरण कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरूवार को नगर निगम मुख्य कार्यालय, गंगाशहर स्थित कार्यालय तथा मुरलीधर फायर स्टेशन में पात्रा परिवारों को 1500-1500 रूपये के चैक जारी किए गए।
                इस अवसर पर महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश की संवेदनशील और जनकल्याणकारी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अभिनव योजनाएं संचालित कर रही हैं। इसी क्रम में बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को कंबल तथा साड़ी चैक वितरण कार्यक्रम से भी पात्रा लोगों को संबल मिला है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा कंबल और साड़ी चैक वितरण के लिए वार्डवार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लाभार्थी परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए निगम कार्यालय में छाया, पेयजल और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

                महापौर ने बताया कि चैक वितरण कार्यक्रम के तीसरे दिन नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में 2413 चैक जारी किए गए। इनमें निगम के मुख्य कार्यालय में पुराना वार्ड 23, 24, 25, 26, गंगाशहर क्षेत्राीय कार्यालय में पुराना वार्ड 4 तथा मुरलीधर फायर स्टेशन में पुराना वार्ड 2 के पात्रा परिवारों को चैक प्रदान किये गये। तीसरे दिन वार्ड नं 23 में बीपीएल के 78 अन्त्योदय के 13, वार्ड 24 में बीपीएल के 247 अन्त्योदय के 39, वार्डं 25 में बीपीएल के 179 अन्त्योदय के 18, वार्ड 26 में बीपीएल के 392 अन्त्योदय के 41, वार्ड 04 में बीपीएल के 1045 अन्त्योदय के 68, वार्ड 02 में बीपीएल के 280 अन्त्योदय के 13 चैक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कम्बल-साड़ी के चैक वितरण कार्यक्रम के चौथे दिन शुक्रवार को नगर निगम मुख्य कार्यालय में पुराना वार्ड नं. 27 ,28, 29 और 30 के पात्रा परिवारों को चैक वितरित किये जाएंगे।

No comments:

Post a Comment