बीकानेर,
17 जुलाई। पुलिस अधीक्षक राकेश सक्सेना ने गृह मंत्रालय व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (पुनर्गठन) के आदेशानुसार मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा
2013-14 के तहत नव क्रमोन्नत पुलिस थाना दंतौर में आवश्यक नफरी तैनात की है तथा पूगल थाने के 13
गांव नव क्रमोन्नत थाने में स्थानान्तरण किए है।
सक्सेना ने बताया कि नवक्रमोन्नत पुलिस थाना, दंतौर, वृत्त सर्किल खाजूवाला, जिला बीकानेर के तहत 21जुलाई 13
से पूर्व चौकी भवन में प्रारंभ होगा। इस थाने में एक पुलिस उप निरीक्षक,
06 सहायक उप निरीक्षक,
05 हैड कांस्टेबल,
31 कांस्टेबल व 02
कांस्टेबल चालक सहित 45
का स्टॉफ रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नव क्रमोन्नत पुलिस थाने में पूगल थाने के गांव दंतौर, बल्लर, आनंदगढ़, गुलामअलीवाला, समेवाला, अक्कासर, पीरणवाली, मुस्लिम जोड़ी, जोसर, पार्वती तलाइ, गोकुलगढ़, उदानगर व दहियावाली दंतौर थाने में स्थानान्तरित किया है।
गृह विभाग ने दंड प्रक्रिया संहिता
1973 (1974 केन्द्रीय अधिनियम-2)
की धारा 2 के खंड (एस.) के अनुशरण में अधिसूचना भी जारी की है। अधिसूचना में पुलिस चौकी दंतौर को पुलिस थाने में क्रमोन्नत कर गांवों को उनके वर्तमान थानों से हटाकर उनके सामने अंकित पुलिस थाने की अधिकारिता में स्थारित किए जाने की घोषणा की है।
---
बीकानेर,
17 जुलाई। रानी बाजार स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक की ओर से बुधवार को तीर्थ स्तम्भ मार्ग पर स्थित बैंक के एटीएम के पास लोन मेेले का आयोजन किया गया। मेेले का उद्घाटन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पैथोलोजी विभाग के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ.वी.बी.कालरा ने किया।
बैंक के शाखा प्रबंधक सुनीत गांधी ने बताया कि मेले में बैंक की ओर से प्रदत ऑटोमोबाइल, कार, ट्रक, टू व्हीलर, हाउसिंग ऋण व सोने पर लोन की जानकारी ग्राहकों को दी गई। बैंक की योजनाओं व गतिविधियों से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया
---
बीकानेर,
17 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों के सुदृढ़ीकरण पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने दो करोड़ रूपये की राशि की प्रथम किश्त जारी की है। कुलपति प्रप्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने इस विश्वविद्यालय में वेटरनरी शिक्षा के सदृुढ़ीकरण और कृषि विकास की परियोजना के तहत यह वितीय राशि स्वीकृत की हैं। चालू वितीय वर्ष के लिए यह पहली किश्त हैं। प्र
प्रो. गहलोत ने बताया कि इस स्वीकृति का उपयोग अध्यापन के काम आने वाली सुविधाओं के आधुनिकीकरण तथा स्नातक व स्नातकोतर शिक्षा के सुदृढ़ीकरण कार्यों पर किया जाएगा। यह राशि प्रप्रायोगिक और गुणवतापूर्ण शिक्षण सामग्री के निमार्ण, उपकरणों की सार संभाल, संकायों के चहुँमुखी विकास कार्यों और विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेन्ट व काउन्सलिंग विस्तार के कार्यों पर व्यय की जाएगी। गत वितीय वर्ष में विश्वविद्यालय को 40
लाख रूपये की विशेष अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित बजट का समय पर उपयोग कर उपयोगिता प्रप्रमाण पत्राप्रप्रस्तुत कर देने के कारण विश्वविद्यालय को विकास कार्योे के लिए राशि का आवंटन तत्काल होता हैं।
No comments:
Post a Comment