PHOTOS

Monday, July 8, 2013

असहाय परिवारेां को चैक वितरित

बीकानेर,08 जुलाई। राज्य सरकार ने बच्चे से लेकर सिनीयर सिटीजन तक 36  कोमों के जरूरतमंद परिवारों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की है। यह विचार सोमवार को गृह एवं परिवहन राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूनकरणसर ग्राम पंचायत में सहायत राशि के चेक वितरित करते हुए कहे।
बेनीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षैत्रा की असहाय परिवारों को सम्बल देने के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की है। जिसका अब लाभ लेवंे अन्य लोगांे को भी लाभ दिलवाएं।
     सेामवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीपीएल,स्टेट बीपीएल,अन्त्योदय ,आस्था कार्ड धारक असहाय परिवारेां को 1500-1500 रूपये का राज्य सरकार की और से चैक दिया गया।
   ग्रामसेवक रघुवरदयाल सुथार ने बताया कि लूनकरणसर ग्राम पंचायत में बीपीएल,स्टेट
बीपीएल,अन्त्योदय,आस्था कार्ड धारक एवं असहाय लगभग 3000 हजार से अधिक परिवारेां को चैक वितरण किये जायंेगे। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन वार्ड नम्बर 1 से 5 तक चैक वितरित किये गये।

   कार्यक्रम में सरपंच पृथ्वीराज वर्मा,पूर्व उपसरपंच दिनदयाल मुदगल,उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल वर्मा,तहसीलदार बागदान चारण,सहायक अभियंता महेश अजाडीवाल,पुलिस वृताधिकारी प्रहलाद सिंह चौधरी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment