PHOTOS

Monday, July 8, 2013

डोगरा ने जल भराव की स्थिति तथा निकासी के कार्यों का जायजा लिया

बीकानेर, 8 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि बरसात के दौरान जल भराव के संभावित क्षेत्रों के नालों का लेवल सर्वे करवाकर मंगलवार को सायं 5 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

            जिला कलक्टर सोमवार को शहरी क्षेत्रा में बरसात के बाद जल भराव की स्थिति तथा निकासी के कार्यों का जायजा ले रही थीं। उन्होंने कहा कि रविवार को हुई अति वर्षा के कारण शहर के जिन क्षेत्रों में पानी भर गया, उन क्षेत्रों के नालों की सफाई तत्काल करवाई जाए। इस कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ढोला मारू होटल के सामने सरकारी  आवासों में भरे पानी के निकासी की कार्यवाही का अवलोकन किया तथा आवश्यकता के अनुसार मशीनरी लगाकर पानी को शीघ्र निकालने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इन सरकारी आवासों में जल संरक्षण के लिए बने कुओं की पाइपलाईन दुरुस्त की जाए जिससे कि पानी इन कुओं में चला जाए। यहीं बाहर बने खुले नाले को कवर करवाकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।
            डोगरा ने सूरसागर के आसपास पानी निकासी की स्थिति का जायजा लिया तथा यूआईटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस लाईन चौराहे, भुट्टों के चौराहे सहित विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखी। उन्होंने कहा कि नगर निगम मंगलवार को अभियान चलाकर इन सभी नालों की सफाई करवाए तथा आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त लेबर लगाई जाए। उन्होंने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा की गली नंबर 5 तथा 7 में पानी भराव को देखा। गली नंबर 7 में रिको द्वारा बनाए जा रहे नाले तथा नगर विकास न्यास द्वारा बनाई जाने वाली सड़क की गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस कार्य को शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।

            इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के एम दूड़िया, नगर विकास न्यास सचिव अरूण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अशोक सांगवा, सहायक कलक्टर रण सिंह, तहसीलदार जयदीप मित्तल, सफाई निरीक्षक हनुमानाराम सहित नगर निगर और नगर विकास न्यास के अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment