बीकानेर। प्रज्ञा परिवृत्त और अजित फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 जुलाई को सायं 6.30 बजे हिन्दी जगत के जाने माने कवि, चिंतक, आलोचक डॉ. नंदकिशोर आचार्य अपनी सद्य प्रकाशित काव्य संग्रह ‘छीलते हुए अपने को’ (वाग्देवी प्रकाशन) में से चुनिंदा रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
प्रज्ञा परिवृत्त के संयोजक डॉ. श्रीलाल मोहता ने बताया कि डॉ. आचार्य के काव्य पाठ के अवसर पर सदैव की भांति हम उनके सहयात्राी बनेंगे। आप सब की उपस्थिति से उनके काव्य पाठ को अतिरिक्त गरिमा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment