PHOTOS

Tuesday, July 2, 2013

पंजाब के 20 पशु चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार से

बीकानेर, 1 जुलाई। पंजाब सरकार के 20 पशु चिकित्सा अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित किया जाएगा।
            वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. .के. गहलोत 2 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे पशु प्रजनन एवं आनुवांशिकी विभाग के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. सी.के. मुरडिया ने बताया कि पंजाब सरकार की पहल पर आयोजित इस प्रशिक्षण मंे बकरी पालन के वैज्ञानिक पहलुओं, प्रजनन और पोषण विषय पर पशु चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा चिकित्सकों को सघन शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार के वेटरनरी और पेरावेट स्टाफ के लिए भी विश्वविद्यालय द्वारा सघन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जा चुका है।
-----
जिले की दस सीएचसी पर निःशुल्क जांच योजना शुरू
बीकानेर, 1 जुलाई। जिले के दस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब 28 प्रकार की जांचें निःशुल्क होंगी। मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना के दूसरे चरण में सोमवार को इसकी विधिवत शुरूआत हुई। पहले दिन 1238 जांचें निःशुल्क की गईं।


            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि सभी स्थानों पर पूर्ण तैयारियों के साथ योजना की शुरूआत की गई तथा पहले दिन की गई जांचों की ऑनलाईन रिपोर्टिंग कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन 28 प्रकार की 1238 जांचें की गईं। इनमें हिमोग्लोबीन की 137, टीएलसी की 44, एमपी की 218, ईएसआर की 41, बीटी और सीटी की 14-14, डीपीएल की 58, ब्लड ग्रुप की 46, ब्लड शूगर की 80, ब्लड यूरिया की 40, एस. क्रिएटिनिन की 17, एस, बिलरूबिन की 45, एस. डायरेक्ट की 26, एसजीओटी और एसजीपीटी की 20-20, एस. एल्क फॉस की 8, एस, टोटल प्रोटिन की 10, एल्ब्यूमिन की 12, वीडीआरएल रेपिड टेस्ट की 42, एचआईवी की 34, एएफबी की 26, वीडाल स्लाइड टेस्ट की 39 जांचें की गईं। इसी प्रकार 92 लोगों का यूरिन टेस्ट, 27 महिलाओं की प्रेगनेंसी, 5 की स्टूल जांच निःशुल्क की गई। इनके अलावा 81 लोगों का एक्सरे तथा 20 की ईसीजी जांच की गई।

No comments:

Post a Comment