बीकानेर,
8 जुलाई। सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्राी डॉ.जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय की ओर से प्रकाशित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों तथा गतिविधियों का साहित्य आम लोगों के उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
जन सम्पर्क मंत्राी ने सोमवार को सर्किट हाउस में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कार्यों पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना एवं सम्पर्क कार्यालय के माध्यम से साहित्य को जन जन तक पहुंचाने से अब आम लोगों को सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी मिली है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कर रहे लोग सरकारी साहित्य से जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ ले रहे है। उन्होंने सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
सहायक निदेशक विकास हर्ष ने संभागीय मुख्यालयों पर फोटोग्राफरों का पद सृजित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सहायक जन सम्पर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य व पूर्व पार्षद श्याम तंवर मौजूद थे।
ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन( युवा) के प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्राी को ज्ञापन सौंपा
ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार दाधीच ने सोमवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत को ब्राह्मण समाज के 10 हजार लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोैंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि ब्राह्मण समाज के सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार सरकारी सेवाओं में ब्राह्मण समाज के लिये आर्थिक पिछडा वर्ग का आरक्षण प्रावधान बनाते हुए आरक्षण प्रदान करें। उन्होंने मांग की कि पचास प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं देने के संवेेैधानिक प्रावधान की बाध्यता को ध्यान में रखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार तत्काल राहत दी जाए तथा ब्राह्मण समाज को ‘अन्य पिछडा वर्ग’ में आरक्षण लाभ प्रदान करें। साथ ही सरकार ’ब्राह्मण समाज पिछड़ापन निराकरण आयोग’ गठित कर ब्राह्मण समाज के सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान के लिए समस्त सुविधाएं प्रदान करें। इस दौरान राजेन्द्र आचार्य, जितेन्द्र पारीक, आशीष दाधीच, शंकर लाल जोशी तथा मोहित दाधीच मौजूद थे।
--------
सुन्दरकाण्ड पाठ की पूर्णाहुति
स्थानीय चौथाणी ओझाओं के चौक में स्थित श्री हनुमान मन्दिर में मौहल्ला विकास समिति द्वारा 21 सुन्दर काण्ड के पाठ के आयोजन की पूर्णाहूति इन्द्रदेव द्वारा की गई वर्षा के दौरान रविवार रात्रि 9 बजे संपन्न हुई। समिति से जुडे एडवोकेट मदनगोपाल व्यास ने बताया पूर्णाहूति पाठ के 15 दोहे पूर्ण होने के पश्चात वर्षा शुरू हो गई इसके उपरांत भी रामायण पाठी व नगाड़ा वादको द्वारा आरती के बाद ही प्रसाद वितरण किया गया।
श्री व्यास ने बताया कि हर साल 11 सुन्दरकाण्ड के पाठ होते हैं। इस साल उतराखण्ड में भयानक राष्ट्रीय त्रासदी में मृतकों को व उनके परिवार वालांे को दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए पाठ रखा गया।
-----------
No comments:
Post a Comment