बीकानेर,
1 जुलाई। स्टेट बैंक का 69वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान् में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया।
इसमें 45 दानदाताओं ने रक्तदान किया। स्टेेट बैंक ऑफ इण्डिया के सहायक महाप्रबन्धक आर.पी.गोयल ने स्टेट बैंक की स्थापना के लक्ष्यों के उल्लेख के साथ बैंक की वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डाला। गोयल ने बताया कि स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा प्रीमियर वाणिज्यिक बैंक है जो लगभग 15 हजार शाखाओं केे साथ राष्ट्र सेवा में संलग्न है। बैंक अपनी व्यावसायिक गतिविधियों के साथ लगातार सामाजिक सेवा में भी जुड़ा हैं। इस क्रम में बैंक द्वारा गत वर्षों के दौरान विद्यालयों में छत पंखे व वाटर प्यूरिफायर्स भंेट किये जा रहे हैं।शिविर के दौरान रक्त दानदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । सोमवार को ही केन्द्रीय विधालय न. 1 में पौधारोपण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment