PHOTOS

Tuesday, July 9, 2013

निःशुल्क सी.एफ.एल. निःशुल्क योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

बीकानेर, 9 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने मुख्यमंत्राी बिजली बचत लैम्प योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा ­ पात्रा लोगों को दो-दो सी.एफ.एल. निःशुल्क उपलब्ध कराने की मंगलवार को समीक्षा की और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
            कलेक्ट्रेट सभागार ­ जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से उन्होंने शहरी ग्रामीण क्षेत्रा ­ सी.एफ.एल.वितरण के बारे ­ जानकारी ली और डिस्कोम के अधिकारियों को संबंधित उपखण्ड अधिकारी और विकास    अधिकारी से समन्वय रखते हुए पात्रा लोगों को सी.एफ.एल.उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित करने से पहले सरपंच,ग्राम सेवक पटवारी तक सी.एफ.एल.वितरण की सूचना दी जाए।

            जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा 2013-14 की अनुपालना ­  बीपीएल परिवारों ढ़ाणियों ­ निवास करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को 2-2 सी.एफ.एल.निःशुल्क दी जा रही है। ग्रामीण शहरी क्षेत्रा के इन परिवारों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाए,जिससे बिजली की बचत हो सके और उनके बिजली के बिलों ­ राहत मिले और  बिजली की मांग ­ कमी लाई जा सके।
            बैठक ­ जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीशाषी अभियन्ता (जिला ग्रामीण खण्ड) एम.के.माथुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रा के सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को और शहरी क्षेत्रों के बी.पी.एल. एवं स्टेट बी.पी.एल.परिवारों को 2-2 सी.एफ.एल. निःशुल्क दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रा ­ अब तक 28 हजार 530 सी.एफ.एल.का वितरण किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिले ­ 1 लाख 12 हजार 574 परिवारों को सी.एफ.एल. वितरण का लक्ष्य है,इसे 31 अगस्त तक प्राप्त कर लिया जायेगा।
शहर ­ कल सी.एफ.एल.का वितरण- बीकानेर शहर ­ बुधवार को सुबह 930 बजे से शाम 600 बजे तक संबंधित वार्ड के सहायक अभियन्ता कार्यालय ­ वार्डवार सी.एफ.एल.वितरण के लिए शिविर आयोजित होगा। वार्ड संख्या 1,8,19 26 ­ सी.एफ.एल. वितरण का शिविर आयोजित होगा।

ग्रामीण क्षेत्रा मंे सी.एफ.एल.वितरण- बुधवार को ग्राम पंचायत डेली तलाई,हाडला भाटियान,कतरियासर कूदसू ­ तथा हंसेरा ­ शिविर आयोजित होगा। हंसेरा ­ बुधवार से शुक्रवार तीन दिन शिविर आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment