PHOTOS

Thursday, July 11, 2013

सोना और चमका, चांदी में उछाल

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 610 रुपए उछलकर 26715 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 1400 रुपए की छलांग लगाकर 41750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 


लंदन से मिली जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कारोबार में सोना एक समय 2.7 प्रतिशत चढ़कर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 1298.36 डॉलर प्रति औंस तक चला गया। हालांकि बाद में 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1282.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

अमेरिका सोना वायदा 33.70 डॉलर चढ़कर 1280.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबार के दौरान यह चार प्रतिशत उछलकर 1297.20 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज फिलहाल वापस नहीं लेने के आश्वासन से डॉलर कमजोर हुआ है जिससे पीली धातु की चमक तेज हुई है।

फेड रिजर्व के अध्यक्ष बेन बर्नांके ने कहा है कि देश में रोजगार की स्थिति खराब होने और मुद्रास्फीति के सहज स्तर पर नहीं होने के मद्देनजर आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज फिलहाल वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार और मुद्रास्फीति के आंकड़े बताते हैं कि अर्थव्यवस्था को अभी और कुछ समय तक सहारे की जरूरत पड़ेगी।

विश्लेषकों ने कल अनुमान जताया था कि अगर फेड रिजर्व राहत पैकेज को दिसंबर अथवा उसके बाद वापस लेने का फैसला लेता है तो पीली धातु की चमक बढ़ सकती है। चीन में खुदरा महंगाई में उम्मीद से अधिक वृद्धि होने से भी पीली धातु की मांग बढ़ी है।

इस बीच चांदी भी तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 20.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विदेशों में सोने की ऊंची छलांग से स्थानीय स्तर भी कीमतों को प्रोत्साहन मिला है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 610 रुपए उछलकर 25 जून के बाद के उच्चतम स्तर 27325 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पीली धातु की चमक तेज होने से गिन्नी भी 200 रुपए चढ़ गई और यह 24200 रुपए प्रति आठ ग्राम बोली गई।

चांदी 1400 रुपए मजबूत होकर 41750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 41700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी में बढ़त का असर सिक्का लिवाली और बिकवाली पर भी दिखा और इसके दाम दो-दो हजार रुपए चढ़कर 80000-81000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बोला गया।

कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में तेजी के असर से स्थानीय स्तर पर कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। सर्राफा बाजार में ग्राहकी मंदी है। इक्का-दुक्का ग्राहक बाजार में हैं। रुपया कमजोर होने से भी सोना मजबूत हुआ है।

स्थानीय सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे- सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम 27325, सोना बिटुर प्रति दस ग्राम 27125, चांदी हाजिर प्रति किलो 41750, चांदी वायदा प्रति किलो 41700, चांदी सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा 80000, चांदी सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा 81000, गिन्नी प्रति इकाई 24200 रुपए। (वार्ता)


No comments:

Post a Comment