PHOTOS

Friday, July 19, 2013

विकास एक स्वाभाविक सत्त प्रक्रिया है : बेनीवाल

बीकानेर,19 जुलाई। गृह राज्य एवं यातायात मंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने  कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि शिक्षा की व्यवस्था हो और यह गांव-ढाणी के निवासियों के बच्चों को सहजता से सुलभ हो। 

            बेनीवाल शुक्रवार को  राजकीय  माध्यमिक बालिका विद्यालय कतरियासर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बम्बलू के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने,खारड़ा उच्च प्राथमिक के माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने तथा प्राथमिक विद्यालय मोलानिया,बन्धा,3 बीएम,417 आरडी और जगदेववाला के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन किया और नव क्रमोन्नत विद्यालयों में प्रवेशित छात्राओं का स्वागत अभिनन्दन किया। कक्षा नौ में प्रवेशित तीन-तीन  छात्राओं को प्रतीक के रूप  में साइकिल क्रय करने के लिए 2500-2500 रूपये के चैक प्रदान किए।

गृह राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों को साथ लेकर राज्य का समग्र विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये सरकार कृत संकल्प है। समाज के विकास में¬ बालिका शिक्षा का विशेष महत्व है। बालिकाएं अपने माता-पिता शिक्षकों से प्राप्त संस्कार से दूसरे घर को उजाला प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के प्रति अन्य समाज के लोगों को बालिका शिक्षा के लिये प्रेरित करना चाहिए।
            बेनीवाल ने कहा कि सरकार की बालिका शिक्षा की सबसे बड़ी सोच को पूरी करने के लिये आठव° पास छात्रा को 9 ° कक्षा ¬ सरकारी स्कूल में¬ प्रवेश करने पर साईकिल और 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बालिका के कॉलेज मंे¬ प्रवेश करने पर स्कूटी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं ने हर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान कर नई तकदीर से  जोड़ा है तथा इसकी देश विदेश ¬ प्रशंसा की जा रही है।
            गृह राज्य मंत्राी ने कहा कि उनकी सोच है कि जरूरत के मुताबिक सही जगह पर आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएं। 417 आर.डी. चक आबादी में उच्च प्राथमिक विद्यालय यहां के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश को 21 सदी में ले जाने का और गांवों में शहर जैसी सुविधा मिले इसका सपना देखा था,जो आज साकार हो रहा है। प्रतिभाशाली छात्रा-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। कक्षा आठ में प्रथम आने वाले छात्रा को लेपटाप और इसके बाद के 10 छात्रों को पी.सी.टेबलेट के लिए 6-6 हजार रूपये के चैक दिए गए है। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों से कहा कि इस राशि से बच्चों को पी.सी.टेबलेट दिलाए ताकि वे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सकें।
            इस अवसर पर एडवोकेट मुखराम कूकणा,अर्जुन राम कूकणा,पूर्व सरपंच श्रीचन्द सारस्वत,जगन राम,छोटू राम नाई,जगदीश गोदारा,पूर्व सरपंच रूघनाथ ,मेहन्त मोहन लाल,लक्षमण राम,पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवर लाल शर्मा,रेवता राम,कालू सिंह,उपखण्ड अधिकारी रण सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अख्तर अली सहित क्रमोन्नत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
रेलवे अण्डर ब्रिज सम्पर्क सड़कों का शिलान्यास- गृह राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने शुक्रवार को किस्तुरिया से हाफासर और मेहराणा से उत्मदेसर 6- 6 किलोमीटर सम्पर्क सड़क और अण्डर रेलवे ब्रिज की आधार शिला रखी।
            इन दोनों ही कार्यो पर 250-250 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।  रेलवे अण्डर ब्रिज का निर्माण महानरेगा के तहत अगले 6 माह में हो जायेगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में गृह राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि इन कार्यो को पूर्व ही स्वीकृत करवा लिया था। किन्तु किन्हीं कारणों से काम मूर्तरूप नही ले सका। उन्होंने कहा राज्य के चालू बजट में इनके निर्माण का प्रावधान करवाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही अण्डर ब्रिज के निर्माण की मांग लम्बे समय से चली रही थी।
            बेनीवाल ने कहा कि विकास एक स्वाभाविक सत्त प्रक्रिया है। विकास के सभी कार्य एक साथ संभव नहीं है। विकास सतत् प्रक्रिया है और प्राथमिकता के आधार पर जरूरत के काम करवाएं जाएंगे। मेरा प्रयास रहेगा कि गांवों का समग्र विकास हो।
            इस अवसर पर अशोक भादू ने भी विचार रखे। समारोह में जिला परिषद सदस्य किशन गोदारा,पंचायत समिति सदस्य रघुवीर चौधरी,अर्जुन राम कूकणा,धीरेरा सरपंच केसरा राम नायक,तहसीलदार बागदान एईएन जगत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment