बीकानेर,18
जुलाई। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस परम्परागत
पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के.एम.दूड़िया की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश दिए गये और व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक मंे 15 अगस्त को डॉ.करणी सिंह स्टेडियम तथा विभिन्न कार्यालयांे में राष्ट्रीय ध्वजारोहण से पूर्व ध्वज की पूरी तरह से जांच तथा समय पर ध्वजारोहण हो इसके निर्देश दिए गए। साथ ही 13 व 14 अगस्त को देश भक्तिगीतों का प्रसारण के तहत एफ.एम.रेडियों तथा केबल पर प्रसारण के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रामजीवन मीणा ने डॉ.करणी स्टिेडियम में परेड के पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाली प्लाटूनों और फोर्ट स्कूल मैदान में विभिन्न स्कूलों के छात्रा-छात्राओं के सामूहिक व्यायाम के दौरान पेयजल व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए समुचित वाहनों की व्यवस्था के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक परेड निरीक्षण एवं मार्चपास्ट के लिए संबंधित विभागों को परेड कमाण्डर को नियुक्त करेंगे।
बैठक मंे फोर्ट स्कूल मैदान पर स्काउट-गाइड रैली,स्टेडियम में सुरक्षा व रोशनी,पेयजल और 15 अगस्त से पूर्व शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने के आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। साथ ही समारोह स्थल पर शामियाने,पोल,बेरीकेटिंग का काम 13 अगस्त तक पूर्ण करने तथा फोर्ट स्कूल व डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में एन्टी सबोटेज जांच की व्यवस्था की पुलिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा यातायात की समुचित व्यवस्था और समारोह समाप्ति के बाद किसी को परेशानी न हो,इसके भी निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह के लिए समिति का गठन-स्वाधीनता दिवस के 15 अगस्त को डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के.एम.दूड़िया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी समारोह में व्यायाम,पीटी, तथा अन्य कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति तथा समय पर समारोह सम्पन्न हो इसकी मॉनिटरिंग करेंगी। समिति में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, तथा प्रधानाचार्य महारानी गर्ल्स सीनियर सैकण्डी स्कूल सदस्य के रूप में शामिल किए गए है।
पूर्वाभ्यास - डॉ.करणी सिंह स्टेडियम मंे परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 5 अगस्त से 13 अगस्त तक किया जायेगा। साथ ही स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा 30 जुलाई से 10 अगस्त तक सुबह 7.ः30 बजे से फोर्ट स्कूल मैदान मंे 13 अगस्त तक पूर्वाभ्यास होगा। इस दौरान परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उप खण्ड अधिकारी व वृताधिकारी सदर पुलिस सहित अन्य संबंधित अधिकारी करेंगे। बैठक मंे निर्णय लिया गया कि समस्त महाविद्यालय,विद्यालयों में जहां एन.सी.सी. है,उन सभी को आवश्यक रूप से परेड में शामिल किया जाए। इसकी व्यवस्था के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक ) को दिए गए।
पुरस्कार चयन समिति का गठन- स्वाधीनता दिवस 2013 पर विभिन्न सेवाओं मंे सराहनीय कार्य करने वाले और प्रतिभाओं का पुरस्कार के लिए चयन के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति का अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के.एम.दूडिया को बनाया गया है तथा सदस्य के रूप में प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा,सहायक निदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी,अतिरिक्त जिला पुलिस
अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार,जिला खेल अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी,सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा को शामिल किया गया है।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृति कार्यक्रम- स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल में देशभक्ति गीतों एवं राजस्थानी सहित अन्य प्रान्तों की संस्कृति से ओतप्रोत रंगा-रंग सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के लिए सहायक निदेशक जनसम्पर्क,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,सचिव जिला साक्षरता समिति को प्रभारी बनाया गया है।
बैठक मंे जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित,अतिरिक्त जिला पुलिस (शहर) राजेन्द्र कुमार,उप खण्ड अधिकारी रन सिंह,नगर निगम आयुक्त अशोक सांगवा,डॉ.सलीम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-----
-----
No comments:
Post a Comment