PHOTOS

Thursday, July 4, 2013

संभाग प्रभारी चौधरी का स्वागत

 बीकानेर दिनांक 04.07.2013 भारतीय जनता युवा मोर्चा षहर जिला बीकानेर के संभाग प्रभारी अरविन्द पाल चौधरी के बीकानेर संभाग प्रभारी बनने पर प्रथम बार बीकानेर आगमन पर भाजपा कार्यालय बीकानेर षहर के भाजयुमो पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो अध्यक्ष भूपेन्द्र षर्मा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया तथा भाजयुमों द्वारा किये गये कार्यो का विवरण आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया।
         संभाग प्रभारी अरविन्द पाल चौधरी ने बीकानेर षहर के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं को भाजयुमों प्रदेष द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमंे उन्होने बूथ कमेटियों का गठन करना तथा युवाओं को भाजपा की सदस्यता ज्यादा से ज्यादा ग्रहण करवाना तथा आगामी 15 अगस्त तक प्रस्तावित जयपुर रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुॅचने का कहा।

         इस बैठक मंे भाजयुमो प्रभारी श्री युधिष्टर सिह भाटी, महामंत्री चन्द्र मोहन जोषी, उपाध्यक्ष गौरव चौधरी, विक्की गहलोत, विक्रम सिह , अभय सिह, गिरीराज जोषी,
सुधीर पॅवार, जिला मंत्री सांगीलाल गहलोत, राकेष पारीक, दुर्गा षंकर व्यास, धनराज सिह, मण्डल अध्यक्ष गणेष पाणेचा, महेष बीका, पंकज पॅवार, मनीष सोनी, निषात गौड़, राजन अरोड़ा, अभिलाषा कूकड़, योगेष जागीड़, दीपक षर्मा, रतन सिह भाटी, दीपक गहलोत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।          
बीकानेर, 4 जुलाई। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद व्यक्तियों को वर्ष 2013-14 के लिए कारोबारी ऋण प्रदान करने एवं स्वयं सहायता समूह को माइक्रोफाईनेंस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 4 जुलाई से आवेदन पत्रा प्राप्त कर तथा वांछित दस्तावेजों सहित पूर्ण भरे हुए आवेदन 31 जुलाई तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment