बीकानेर, 11 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि सभी सैक्टर अधिकारी निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करें तथा इसकी पालना एवं निरीक्षण रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करवाएं। रिपोर्ट की ऑनलाईन फीडिंग प्रत्येक माह की पांच तारीख से पूर्व कर दी जाए। निरीक्षण रिपोर्ट न देने के कारण उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को चार्ज शीट जारी करने के निर्देश दिए।
डोगरा गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में सैक्टर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सैक्टर अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्योंं की नियमित समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा की जाती है। इस कारण इसे गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त के दौरान सैक्टर अधिकारी स्कूलों के पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। इनमें पहली और दूसरे कक्षा के नामांकन का मिलान करें। इस दौरान संबंधित ग्राम सेवक, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी बुलाया जाए। प्रत्येक कक्षा में पाठ्युपस्तकों के वितरण की स्थिति का जायजा लें। स्टॉक रजिस्टर तथा रिकॉर्ड चैक कर इसकी सूचना पृथक से तैयार की जाए। साथ ही मिड डे
मील के लिए राशन की उपलब्धता की जांच करने के निर्देश उन्होंने दिए। स्कूलों में शौचालयों की स्थिति जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई शौचालय बंद अथवा ब्लॉक न रहे।
मील के लिए राशन की उपलब्धता की जांच करने के निर्देश उन्होंने दिए। स्कूलों में शौचालयों की स्थिति जांच करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई शौचालय बंद अथवा ब्लॉक न रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि दूसरी बार निरीक्षण के दौरान यदि किसी सरकारी कार्यालय में कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसका रिकॉर्ड अलग से संधारित किया जाए तथा जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबीन जांच तथा वेट मशीनें चालू स्थिति में है या नहीं, इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर इमरजेंसी सेवा 104 के नंबर, वाहन चालक एवं परिचालक के मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित किए गए हों। निःशुल्क दवा योजना के तहत 30 प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता की रेंडमली जांच करें तथा इसकी रिपोर्ट भी दें।
डोगरा ने कहा कि प्रत्येक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लोक सेवा गारण्टी अधिनियम और सुनवाई का अधिकार अधिनियम के प्रार्थना-पत्रा लेने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत रोजगार सहायक को प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक आईटी सेंटर्स में उपस्थित रहने तथा इनके प्रार्थना-पत्रा लेने के लिए निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक सैक्टर ऑफिसर देखें कि मौके पर रोजगार सहायक मौजूद है या नहीं। साथ ही उनके पास एंट्री रजिस्टर तथा बुकलेट हो, यह भी देखा जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी को चार्जशीट
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जून माह में जिले में नियुक्त 55 सैक्टर अधिकारियों द्वारा 305 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इनमें उचित मूल्य की 89 दुकानें, 82 स्वास्थ्य केन्द्र तथा 134 आंगनबाड़ी केन्द्र सम्मिलित हैं। बैठक में उप निदेशक (स्थानीय निकाय) भवानी सिंह शेखावत, जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सहायक कलक्टर रण सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया सहित अन्य सैक्टर अधिकारी मौजूद थे।
-----
बीकानेर,11 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा है कि ई-मित्रा, सी.एस.सी. कियोस्कों से उपभोक्ता अपने बिल, आवेदन जमा कराने के बाद कम्प्यूटर प्रिन्टेड रसीद अवश्य प्राप्त करें। अगर कोई ई-मित्रा, सी.एस.सी. कियोस्क संचालक उपभोक्ता को मेनुअल रसीद एवं मोहर लगा कर देता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उपभोक्ता को अगर कम्प्यूटर प्रिन्टेड रसीद नही मिलती है तो इस बात की शिकायत जिला कलक्टर को की जा सकती है। डोगरा ने डिस्ट्रिक्ट
ई’-गवर्नेन्स सोसायटी को भी इस मामले में सजग रहने के निर्देश दिए हैं।
-----
बीकानेर,
11 जुलाई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे राजकीय पत्र व्यवहार के समय अपने पत्र पर हस्ताक्षर के नीचे तिथि, अधिकारी का नाम, पदनाम के साथ साथ पत्रा के ऊपरी हिस्से में कार्यालय का नाम दूरभाष नम्बर व कार्यालय का फैक्स नम्बर, विभागीय वेब साइट एवं अधिकारी का ई मेल आई.डी. भी अंकित करें।
डोगरा ने इस संबंध में जारी परिपत्रा में बताया कि भविष्य में अगर किसी अधिकारी द्वारा उपरोक्त आदेशों की पालना नहीं की जाती है तो ऐसी स्थिति में पत्रों को पुनः लौटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी साथ ही ऐसे अधिकारियों की सूची बनाकर मुख्य सचिव को प्रेषित की जाएगी । जिससे संबंधित के विरुद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा सकें ।
----
बीकानेर,
11 जुलाई। कृषि विपणन एवं जल संसाधन राज्यमंत्राी गुरमीत सिंह कुन्नर गुरुवार को शाम को बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। वे शुक्रवार को सुबह आठ बजे बीकानेर से 25 बी.बी. (पदमपुर) के लिए प्रस्थान करेंगे।
-----
बीकानेर,
11 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा व विधान सभा चुनाव के दौरान जारी की जाने वाली पर्ची का उपयोग मतदाता पहचान के रूप में दिखाकर मतदान कर सकेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन के.एम. दूड़िया ने बताया कि यह पर्ची चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित 17 अन्य पहचान पत्रा या दस्तावेजों के अतिरिक्त होगी । प्रत्येक मतदाता तक यह पर्ची चुनाव से पूर्व सबंधित बी.एल.ओ. वितरण की व्यवस्था करेगा। विधान सभा व लोक सभा के लिए अलग -अलग पर्चियां जारी की जाएगी। वोटर पर्ची पर मतदाता का फांेटो, इपिक नम्बर, मतदाता क्रम संख्या आदि अंकित होगे।
-------
बीकानेर,
11 जुलाई। वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 5 से 10 जुलाई तक राष्ट्रीय वूशु जजेज सेमिनार का आयोजन सुभाष चन्द्र बोस, राष्ट्रीय खेल संस्थान (एन.एस.एन.आई.एस.) पटियाला में आयोजित किया गया।
इस सेमिनार व जजेज परीक्षा में भारत के 28 राज्यों के 64 जजेज ने हिस्सा लिया इसमें बीकानेर वुशू के सचिव गणेश कुमार हर्ष ने 71 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय वुशू जज (फाईट इंवेंट) में निर्णायक की परीक्षा पास की।
श्री हर्ष ने बताया कि इस परीक्षा के पास होने व सेमिनार में हिस्सा लेने के बाद अब वे बीकानेर के खिलाड़ियों को और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दे पाएंगे व 13 से 15 सितम्बर तक अजमेर में हो ेने वाली सातवीं राज्यीय वुशू प्रतियोगिता में तकनीकी मजबूत खिलाड़ियों की टीम उतार पाएंगे।
------
No comments:
Post a Comment