बीकानेर,27जुलाई। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा है कि समाज को सकारात्मक दिशा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत हैं।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को आयोजित सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते श्रीमती शर्मा ने कहा कि सरकार या आयोग बिना सामाजिक सहयोग के एक कदम भी आगे नहीं बढा सकते। बाल विवाह, दहेज प्रथा, जैसी समस्याओं को समाज में कलंक के रूप में उल्लेखित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज में जारी अपराधों को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास की आवश्यकता है। महिलाओं के प्रति बढे रहे अपराधों के निराकरण के लिए बच्चों में संस्कार डालने की जरूरत है तथा कोई भी सभ्यता पूरी तरह से खराब नहीं होती , हमें पश्चिमी सभ्यता की अच्छी बातों का हमारी संस्कृति के साथ समन्वय करने की जरूरत है।