PHOTOS

Thursday, January 24, 2013

वेबसाइट व सीसी सड़क का लोकार्पण

बीकानेर पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह पर पुष्करणा युवा शक्ति मंच की ओर से तैयार की गई वेब साइटरमक झमक डॉट कॉमका लोकार्पण बुधवार को बारह गुवाड़ चौक में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बीडी कल्ला ने किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा सामाजिक सरोकार, समरसता और संस्कृति का प्रतीक है। मंच की ओर से सावे पर मुहूर्त, विवाह सामग्री, रीति रिवाज की सूची अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने को उन्होंने अनुकरणीय पहल बताया। कार्यक्रम में पंडित छोटू लाल ओझा के नेतृत्व में मंत्रो\'चारण किया। मंच के संयोजक प्रहलाद ओझाभैरूने बताया कि वेब साइट में सावे की परम्परा, विशिष्टता, मंच की ओर से प्रदत की जा रही निशुल्क सेवा आदि की जानकारी दी गई है। सावे के दौरान बारह गुवाड़ से निकलने वाली बारातों को ऑन लाइन देखा जा सकेगा। राधेश्याम ओझा ने बताया कि इस वेब साइट के माध्यम से दुनिया में कहीं भी इस आयोजन को देखा जा सकेगा। विद्यार्थी सभा बारह गुवाड़ चौक में बुधवार को सुशील छंगाणी द्वारा संकलित पुष्करणा सावा से संबंधित शादी-विवाह के गीतों की पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण कला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता कांग्रेस शहर महासचिव संजय आचार्य आकाशवाणी कलाकार सुधा आचार्य ने किया। इस मौके पर डॉ. मोहता ने पुष्करणा सावा गीतों की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के कार्य वस्तुत जीवनोपयोगी सांस्कृतिक चेतना से युक्त होते हैं। चंद्रेश शर्मा ने गीत सुनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनलाल ओझा ((रतना महाराज)) ने की। भंवरलाल ओझा ने स्वागत भाषण दिया। संचालन सत्यनारायण छंगाणी ने किया। सुशील छंगाणी ने आगंतुकों का आभार जताया। पुष्करणा सावे के तहत सीताराम भवन पुष्करण भवन के पास न्यास की ओर से 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित कंट्रोल सीसी सड़क का लोकार्पण बुधवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ.बीडी कल्ला यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने किया। इस मौके पर न्यास अध्यक्ष मकसूद ने निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सड़क के पेच वर्क और नाली क्रॉस के निर्माण का कार्य चल रहा है जो कि सावे से पहले पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चांदमल जी बाग के पास चल रहे सीवरेज कार्य का भी जायजा लिया और ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ.कल्ला ने कहा कि न्यास की ओर से \'ची बस्तियां घोषित कर जो विकास कार्य किए जा रहे है वह सराहनीय है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता मोहम्मद शब्बीर, नितिन वत्स, पूर्व पार्षद नवरतन ओझा आदि शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment