PHOTOS

Monday, January 14, 2013


सामूहिक विवाह के आयोजनों को बढ़ावा देना होगा : डॉ. कल्ला:


बीकानेर  सर्व ब्राहम्ण समाज का युवक-युवती प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन रविवार को सरदार पटेल मेडिकल  कॉलेज के प्रेक्षागृह में  भविष्य में समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। डॉ.बी.डी कल्ला के मुख्य आतिथ्य में हुए इस परिचय सम्मेलन में राज्य एवं जिले से बड़ी संख्या में युवक-युवती  अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। डॉ.कल्ला ने कहा कि ब्राहम्ण समाज में युवक-युवती परिचय सम्मेलन समाज के हित में है। ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता बढती  है और एक-दूसरे को नजदीक से जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में बडी संख्या में भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज सामाजिक सरोकार के कार्यो में रूचि रखता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन परिचय तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। हमेें समाज में सामूहिक विवाह के आयोजनों को बढ़ावा देना होगा। सामूहिक विवाह के आयोजनों से फिजुलखर्ची रूकेगी। महापौर भवानी शंकर शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए संदेश दिया कि बीकानेर में विप्र बंधुओं की यह पहले सकारात्मक सोच से प्रबल बनाती है। गायत्री शक्तिपीठ  के महन्त रामेश्वरा नन्द जी ने कहा कि लड़के-लडिय़ों का अन्तर कम करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर अकुंश लगना चाहिए। उन्होंनेे संस्कारित समाज के लिए सोलह संस्कार की ओर लौटने पर बल दिया। विधायक डा.गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि राजस्थान ब्राह्म्ण महासभा सदैव समाज को जोडऩे का कार्य किया है। उन्होंने शिक्षा में बालिकाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि समाज के लड़कों को शिक्षा में उन्नति करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उपनिवेशन दुर्गेश बिस्सा ने कहा कि ब्राह्म्ण सदैव संस्कारित रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को अपने इस उत्तरदायित्वों को निभाने के लिए और प्रयास करने चाहिए। सभी के सामूहिक प्रयासों से समाज से कुरीति मिटाने और शिक्षित समाज बनाया जा सकता है। अतिविशिष्ट  अतिथि  राजस्थान ब्राह्म्ण महासभा की प्रदेशाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) कविता मिश्रा ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ ऐसे आयोजन भविष्य में जारी रखेगी और इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। प्रदेश स्तरीय इस सम्मेलन समाज की सक्रिय भागीदारी को उन्होंने शुभ संकेत बताया और कहा कि सामूहिक विवाह के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि संभाग में यह पहला प्रयोग किया गया था,जिसके सकारात्मक परिणाम आए है। विशिष्ट अतिथि घेवर चंद सारस्वत ने समाज को जोडने पर बल दिया। राजस्थान ब्राह्म्ण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुनीता गौड़ ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ब्राह्म्ण समाज के 16 घटकों के सामूहिक प्रयास से ऐसे आयोजन सफल होते है। 
आज के इस सम्मेलन के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिचय सम्मेलन में लड़कों की भागीदारी ज्यादा रही। उन्होंने  कहा कि जब तक युवतियां अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगी नहीं,ऐसे कार्यक्रम अधूरे कहे  जा सकेंगे।समाज को चाहिए कि वे लड़कियों को आगे लाए,समाज एक परिवार है।  ब्राह्म्ण महासभा के नगर अध्यक्ष रूप किशोर व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर सर्व ब्राह्म्ण युवक-युवती परिचय सम्मेलन पुस्तक का अतिथियों ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर पण्डित श्रीधर शर्मा,मगन औझा,श्रवण पालीवाल,डॉ.सुकुमार कश्यप,मोहन किराडू,रामजीवन व्यास,जिला अध्यक्ष जया शर्मा,पुरूषोतम शर्मा,कपिल गौड़,अक्षय पाण्डे,मनोज श्रीमाली,मनीष जाजड़ा,आशा पाठक,ऋतु गौड़,नीता शर्मा,हेतराम गौड़ ,रवि पुरोहित,बनवारी लाल शर्मासहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे। मंच संचालन सुशील कौशिक ज्योति शर्मा ने किया। 



No comments:

Post a Comment