PHOTOS

Saturday, January 19, 2013


अनूपगढ़  विधायक  धरने पर 



.बीकानेर!
पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती अनूपगढ़ के विधायक पवन दुग्गल ने सार-संभाल व इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए शनिवार को हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट ऑफिस के सामने धरना लगा दिया। पार्टी के नेता-कार्यकर्ता समर्थन में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू हो गई। हॉस्पिटल प्रशासन के अधिकारी बातचीत करने पहुंचे लेकिन बातचीत के दौरान डिप्टी सुपरिटेंडेंट से कहा सुनी हो गई और मामला तूल पकड़ गया। ऐसे में मौके पर पहुंचे एडीएम ने बीच-बचाव किया। सड़क पर ही समझौते की बात हुई। उपचार के लिए तीन डाक्टरों का बोर्ड बनाया गया। दुग्गल व उनके एक साथी जलंधर सिंह को कार्डियोवस्कुलर सेंटर के कॉटेज में शिफ्ट करने का निर्णय हुआ। इसके बाद मामला शांत हुआ।


अनूपगढ़ में सिंचाई पानी की मांग पर आंदोलन व अनशन कर रहे विधायक दुग्गल व जलंधर सिंह को अनशन स्थल से उठाकर लाई पुलिस ने शुक्रवार देर रात को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। दुग्गल को आईसीयू व उनके साथी को अलग वार्ड में भर्ती करने से विधायक नाराज हुए। दोनों को एक साथ रखने की बात कही तो हॉस्पिटल प्रशासन ने एक कॉटेज अलॉट कर दिया। कॉटेज की हालत देख दुग्गल बिफर गए। उनका कहना है, किसी ऐसे पुराने कबाड़ रखने वाले कमरे में रख दिया गया जिसे देखने से लगता है लंबे समय से उपयोग में नहीं है। बात करने आए हॉस्पिटल प्रशासन में से डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने तरीके से बात नहीं की। ऐसे में सुपरिटेंडेंट ऑफिस के सामने ही धरना लगा दिया।
सुपरिटेंडेंट ऑफिस के सामने प्रदर्शन करने वालों में मूलचंद खत्री, सुंदरलाल बेनीवाल, प्रेमसिंह पंवार, जेठाराम लाखूसर, राजेश चितारा, अशोक शर्मा, सुनील पूनिया सहित पार्टी एवं अग्रिम संगठनों के कई कार्यकर्ता शामिल थे।



No comments:

Post a Comment