PHOTOS

Sunday, January 20, 2013


 प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

बीकानेर !  नाहटा मोहल्ला स्थित भगवान शांतिनाथ जैन जिनालय में वासुपू\'य स्वामी, नाकोड़ा भैरव व शिखर जी अधिष्ठाता भोमिया जी की प्रतिष्ठा महोत्सव 21 जनवरी से शुरू होगा। प्रतिष्ठा महोत्सव 25 जनवरी तक चंद्रप्रभा के सान्निध्य में आयोजित होगा। सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे स्नात्र पूजन से कार्यक्रम शुरू होगा। 22 जनवरी की सुबह छह बजे कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, \'वारा रोपण, नवगृह, दशदिक्पाल, अष्टमंगल, दोपहर को नंदावर्त पूजन, 23 जनवरी को वरघोड़ा नाहटा मोहल्ला से प्रारंभ होकर 27 गुवाड़ जैन बाहुल्य मोहल्ला से होकर वापस नाहटा मोहल्ला में संपन्न होगी। दोपहर के नाकोड़ा भैरव 
पूजन-हवन भोमियाजी महाराज का पूजन-हवन होगा। 
24 को भगवान वासुपू\'य स्वामी, नाकोड़ा भैरव एवं शिखर अधिष्ठायक भोमिया मूर्तियां का प्रतिष्ठा महोत्सव सुबह शुभमुहूर्त में प्रारंभ होगा। इसी क्रम में प्रतिष्ठा के बाद अष्टोतरी शांत स्नात्र महापूजन, 25 जनवरी की सुबह देवदर्शन, सत्तर भेदी पूजा, दादा गुरुदेव पूजनों के विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन में प्रतिदिन परमात्मा की अंगरचना, गुरुवर्या चंद्रप्रभा मसा के ओजस्वी प्रवचन, रात्रि में प्रभु भक्ति व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, धाणेराव के संगीत लहरी मिश्रीमल एंड पार्टी व पूजन प्रतिष्ठा का विधिकारक मनोज हरण, अनिल भाई जैन द्वारा संपन्न करवाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment