PHOTOS

Monday, January 14, 2013




बीकानेर प्रेस क्लब को लेकर प्रस्ताव पारित:





पत्रकारों की एकजुटता की जरूरत के लिये एक ऐसे संगठन की आवश्यकता है जो पत्रकारों के आत्मसम्मान के लिये पत्रकारों को एक मंच दे सके। इसके लिये एक ऐसा संगठन बनाया जायें जो स्थानीय पत्रकारों के हितों की रक्षा कार्य करें। कुछ ऐसे ही विचार रविवार को शुभम गार्डन में पत्रकारों के स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित वरिष्ठ अन्य पत्रकारों ने व्यक्त किये। गहन मंथन के बाद सभी ने एक मत होकर बीकानेर प्रेस क्लब के गठन पर अंतिम मोहर लगाते हुए क्लब का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। इसके गठन को लेकर एक संचालक मंडल बनाया गया है। जिसमें संतोष जैन, मधु आचार्य, के के गौड़, हरिओम गर्ग,हनुमान चारण,श्याम मारू,नीरज जोशी,जयनारायण बिस्सा,रवि विश्रोई,हरीश बी शर्मा, बी जी बिस्सा को शामिल किया। यह संचालक मंडल आगामी तीन चार दिन क्लब के स्वरूप को अंतिम रूप देकर सदस्यता अभियान, कार्यकारिणी बनायेगा। बैठक में श्री गोपाल व्यास,मदन गोपाल तिवाड़ी, मुजिबुर्रहमान, नवीन शर्मा,नासिर जैदी, विमल छंगाणी, बृजमोहन आचार्य, बुजमोहन रामावत, भवानी जोशी, मोहम्मद अली पठान, सुरेश बोड़ा, अजीज भुट्टो, मनीष पारीक, कमलकांत शर्मा, राकेश आचार्य, दिनेश गुप्ता, मुकेश पूनियां, राजेन्द्र सेन, जितेन्द्र व्यास,सिद्वार्थ जोशी, मो रफीक पठान,जेठमल शर्मा, टीआरयु,सुजान सिंह, उमाशंकर आचार्य, प्रमोद ङ्क्षसह, आलम हुसैन,रामस्वरूप भाटी,रमेश बिस्सा, राजीव जोशी, दिलीप सिंह पंवार, सुरेन्द्र सिंह, मोहन विश्रोई, शिव भादाणी, रौनक व्यास, आनंद आचार्य,राजेश छंगाणी, आर सी सिरोही, नरेश मारू, रामरतन मोदी,भरत शर्मा आदि उपस्थित थे।c

No comments:

Post a Comment