PHOTOS

Sunday, January 20, 2013


नितिन के नाम पर भाजपा के भीतर मचा सियासी 

घमासान !


कांग्रेस में भले ही बड़ी आसानी से नंबर दो की पोस्ट पर राहुल गांधी की ताजपोशी हो गई हो और भाजपा ने उसका स्वागत करने से मना कर दिया हो लेकिन खुद भाजपा के भीतर पार्टी में नंबर एक की पोस्ट को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। नितिन गडकरी के नाम पर लगाया गया आडवाणी का अड़ंगा अभी तक कायम है और अब आडवाणी ने अध्यक्ष पद के लिए सुषमा स्वराज का नाम आगे कर दिया है। संघ अगर गडकरी के नाम पर अड़ गया है तो आडवाणी किसी भी कीमत पर गडकरी के नाम पर अपनी सहमति देने के लिए तैयार नहीं है। संघ के शीर्ष नेतृत्व और आडवाणी के बीच सुलह समझौते की कोशिशे जारी हैं।

No comments:

Post a Comment