राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी की सामान्य सभा गठित
राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की सामान्य सभा का गठन पूर्ण हो चुका है। अध्यक्ष श्याम महर्षि की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सोमवार को सामान्य सभा के पांच सदस्यों का चयन किया गया। अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि मनोनीत सदस्यों में नीरज दइया (बीकानेर), लक्ष्मण दान कविया (नागौर), नूरमोहम्मद (अलवर), रमेश मयंक (चित्तौड़), डॉ.गजादान चारण (डीडवाना) को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि बैठक में अर्जुनसिंह शेखावत, नारायण सिंह पीथल, डॉ.शारदा कृष्ण, मीठेश निर्मोही, बुलाकी शर्मा, सत्यनारायण सोनी व डॉ.मीनाक्षी बोराणा आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment