जिला कलक्टर बीकासर पंहुची, कर्मचारियों को समय पर कार्य नहीं करने पर लगाई फटकार,विकलांग बालिका की आर्थिक सहायता के लिए ऋण स्वीकृत:
नोखा। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पंहुचाना व घर बैठे कार्य पूर्ण होने के उद्ेश्य से ही प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा यह कहना था जिला कलक्टर आरती डोगरा का वो सोमवार को पंचायत के गांव बीकासर में आयोजित में दोहपर में पंहुची और शिविर में अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर चेतावनी भी दी कि उनके खिलाफ अनुशाषनत्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शिविर से ग्रामीणजनों को अधिक अधिक लाभ मिले इसमें किसी प्रकार क ी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस अवसर डोगराने शिविर में लगी विभागों की एक एक टेबलों पर जाकर कर्मचारियों तथा अधिकारियों से शिविर में किए गए कार्यो की जानकारी ली इस अवसर पर पटवारी, ग्राम सेवक,गांव की ए एल एम को कार्य में लापरवाही बरतने पर मौके पर ही जोरदार फटकार पिलाई। जिला कलक्टर ने पटवारी से चाही गई जानकारी पूर्ण नहीं होने पर पटवारी के रमणदान के हाथपांव फूल गए और वो रजिस्टर के पन्ने पलटने लगा। इस पर कलक्टर ने कहा कार्य पूर्ण नहीं हो तो झूठ बोलने की क्या आवश्यकता है। कार्य पूर्ण करना चाहिए। पटवारी का कार्य पूर्ण नहीं होने पर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी मोहनदान रतनू को कलक्टर ने आदेश दिया कि शिविर से पूर्व समस्त पटवारियों व कर्मचारियों से कार्य की जानकारी ले लेनी चाहिए। जिससे शिविर में किसी प्रकार की खामी नहीं हो। इस पर कलक्टर ने बीकासर की एएनएम से बच्चों के टीकाकरण व महिला प्रसव की जानकारी चाही जिसे रजिस्टर में टीकाकरण पूर्ण रूप से इन्द्राज नहीं होने पर उन्होने एएनएम को भी मौके पर फटकार लगाते हुए उनसे रजिस्टर छिनकर ब्लॉक सीएमएचओ को सुर्पुद कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिये। इस अवसर पर गांव के ग्राम सेवक से गांव में मरने वालों की संख्या की जानकारी चाही व बीपीएल आवास व अन्य योजनाओं के बारे में कलक्टर ने जानकारी चाही तो किसी प्रकार की जानकारी सन्तोषजनक नहीं होने पर कलक्टर ने उन्हे भी लताड़ा। कुल मिलाकर जिला कलक्टर करीबन डेढ घंटे कलक्टर आरती डोगरा शिविर में रही ओर सभी कर्मचारियों अधिकारियों से मिलने के बाद उन्होने ग्रामीणों के साथ वार्ता भी की जिसमें उन्होने केसीसी के बारे में पूछा कि अगर किसी के केसीसी नही बनी होतो आज इसी वक्त बनवा सकते है। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी भी जिसमें गणपत विशनोई ने बताया कि गांव में 100 प्रतिशत अकाल है फिर बीमा कंपनियां मुआवजा नहीं दे रही है। इस पर कलक्टर ने कहा कि यह समस्या सिर्फ नोखा की नही बल्कि पूरे जिले सहित राजस्थान स्तर की समस्या है राजस्थान में कई जिलों में यह समस्याएं सामने आ रही है जिस पर सरकार से कार्यवाही की बात कही गई है। उन्होने कहा कि बीमा कंपनियां सरकारी उपक्रम तो है नही इसलिए इस लगाम लगाने के लिए सरकार ही कुछ कर सकती है। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिक ारी मोहनदान रत्नू ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिक रिता विभाग ने सहयोग योजना में बीपीएल बद्रीराम क ी पुत्री सोना की शादी के लिए 1500 रूपये की सहायता स्वीकृत क ी है। पोप योजना में 6 लोगों क ो स्वरोजगार के लिए आवेदन तैयार के बैंक क ो प्रेषित कि ए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन में दो और राज्य विकलांग पेंशन में एक आवेदन तैयार कि ए गए। पालनहार योजना में गीता देवी के पुत्री उर्मिला के लिए 675 रू पये क ी पेंशन स्वीक ति क ा आवेदन तैयार कि या गया।
No comments:
Post a Comment