PHOTOS

Monday, January 21, 2013


वी-सीरिज इन्टरटेन्मेंट कम्पनी कार्पोरेट ऑफिस  का शुभारम्भ 

 वर्ष 2013 के कैलेण्डर का विमोचन 


बीकानेर , वी-सीरिज इन्टरटेन्मेंट कम्पनी, मुम्बई के कार्पोरेट आॅफिस का शुभारम्भ 101, श्री काॅम्पलेक्स, एस.बी.बी.जे. पी.पी.ब्रांच के सामने प्रसिद्ध उद्योगपति बाबू जयशंकर जोशी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि जाने-माने अभिनेता और भा..पा. के नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी और वंदेमात्रम मंच के संयोजक माननीय विजय कुमार जी कोचर थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिष्ठान के सफल संचालन की कामना की गई। शुभारम्भ समारोह के अवसर पर उपस्थित अतीथियों द्वारा कम्पनी के वर्ष 2013 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों फिल्म डायरेक्टर श्री प्रदीप जी मारू, उद्योगपति श्री कमलचन्द पारख और राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच के चेयरमैन डाॅ मेघराज आचार्य का सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच के चेयरमैन डाॅ मेघराज आचार्य नें उपस्थित सदस्यों के समक्ष बताया कि मुम्बई जैसी महानगरी में अपनी पहचान स्थापित करने के बाद श्री वीरेन्द्र आभाणी का अपनी जन्मस्थली के प्रति अपार स्नेह और श्रृद्धा का प्रतीक है कि इन्होनें बीकानेर की प्रतिभाओं को रूपहले परदे तक पहुंचाने के लिए बीकानेर में इस प्लेटफार्म की स्थापना की है। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र आभाणी द्वारा वी-सीरीज इन्टरटेन्मंेट कम्पनी के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए श्री अजय त्यागी को मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री आनन्द सिंह भाटी को डायरेक्टर, श्री रणवीर सिंह (गोगी) को प्रोजेक्ट मैनेजर, श्री फारूख भुटो को सिनेमेटोग्राफर और  देवनारायण छंगाणी को निजी सचिव मीडिया प्रभारी का पदभार दिया गया। इस अवसर पर अपना पदभार ग्रहण करते हुए कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजय त्यागी नें बताया कि कार्पोरेट आॅफिस के माध्यम से जल्द ही विभिन्न स्तरों पर टैलेंट सर्च इवेन्ट्स, कल्चरल इवेन्ट्स, एलबम, मूवी एवं टी. वी. सीरियल के माध्यम से बीकानेर और आस-पास के क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें रूपहले परदे के क्षेत्र में अपना कैरियर स्थापित करने के लिए हरसंभव सहायता की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच की महिला प्रदेशाध्यक्षा श्रीमती जयश्री चैऋषिया द्वारा किया गया। उपस्थित प्रबुद्धजनांे में मुख्यतः ललित आभाणी, शांतीलाल दस्साणी, सौरभ, प्रतीक, मेहुल आभाणी, अशोक पारख, हेमन्त सिंगी, ऋषभ सेठिया, जे. पी., राजेन्द्र छंगाणी, श्याम छंगाणी, मुकेश शर्मा, नियाज, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती सुमति देवी, श्रीमती पिंकी देवी, श्रीमती प्रीती देवी, श्रीमती शांतीदेवी, शर्मिला, जयंती, जयश्री, कविता, ईशिता आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment