ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
विचाराधीन बंदी सहीराम फौजी को दाल में जहर दिये जाने का मामला
जांच की बजाय लीपापोती की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने मामले को लेकर आज जिला कलक्टर समेत पुलिस महा निरीक्षक गोविन्द गुप्ता को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच के साथ जेल में बंद सहीराम फौजी की सुरक्षा की गुहार की। जानकारी में रहे कि सोमवार को अदालत में तारीख पेशी पर लाये गये बंदी सहीराम ने अपने पिता दीपाराम को बताया था कि जेल में उसे मारने की साजिश चल रही है और जान को खतरा है। बंदी सहीराम ने पिता के समक्ष खुलासा किया कि सोमवार को उसे खाने में दी गयी दाल में जहर मिला हुआ था। जेलर नरेन्द्र स्वामी पर संदेह बंदी सहीराम फौजी के पिता ने इस मामले को लेकर जिला कलक्टर को दी लिखित शिकायत में संदेह जताया कि जेलर नरेन्द्र स्वामी भी सहीराम फौजी को खत्म करने की साजिश में शामिल है और सारा कारण उसी की शह पर हुआ है। शिकायत में यह भी अवगत करवाया गया है कि जेलर नरेन्द्र स्वामी का यहां से छ: सात माह पूर्व तबादला हो चुका है, लेकिन वह जान बूझ रिलीफ नहीं हो रहा है। दीपाराम की मांग है कि जेलर नरेन्द्र स्वामी को तुरंत रिलीव किया जावे और समूचे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाई जाए।
No comments:
Post a Comment