PHOTOS

Tuesday, January 15, 2013


 ओपी नैयर और आरडी बर्मन की स्मृति में कार्यक्रम 

आयोजित:

बीकानेर-!-संगीतकार ओपी नैयर और आरडी बर्मन की स्मृति में अमन कला केंद्र की ओर से टाउन हाल में तुमसा नहीं देखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा पी
के सरीन के मुख्य आतिथ्य एवं डा तनवीर मालावत व हाजी मकसूद अहमद की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साहिबा र\'जाकी, अर्जुन सिंह चौहान, डा हिमांशु दाधीच, डा दिनेश शर्मा, डा लाल मो मालावत, एम दाऊद बीकानेरी थे। कार्यक्रम में अतिथियों सहित अनवर अजमेरी, अहमद हारून कादरी, डा मो इकबाल, इकरामुद्दीन कोहरी, गोपाल सोनी, सिराजुद्दीन खोखर, रविंद्र जैन, जयदीप राठौड़, विजय सिंह शेखावत, विक्रम सिंह पडि़हार, एल के गोस्वामी, एम रफीक कादरी ने गीतों की प्रस्तुति दी।

No comments:

Post a Comment